
Smart Wearable यानि ऐसे स्मार्ट डिवाईस जिन्हें पहना जा सके। पिछले कुछ सालों में ऐसे ही स्मार्ट डिवाईसेज़ की गिनती तेजी से बढ़ी है। स्मार्ट फिटनेस बैंड और स्मार्ट वॉच इस ट्रेंड के सबसे बड़े उदाहरण हैं। कई पुराने और बड़ें ब्रांड्स से लेकर नई कंपनियां भी स्मार्ट वियरेबल में हाथ आजमा रही है और एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले स्मार्ट डिवाईसेज़ मार्केट में लॉन्च कर रही है। ऐसी ही एक दिल्ली बेस्ड टेक कंपनी PLAY ने हाल ही में भारत में अपने स्मार्ट वियरेबल लॉन्च करते हुए स्मार्ट वॉच PlayFit SW75 को पेश किया है। सस्ते बजट में लॉन्च हुई यह स्मार्ट वॉच बाजार में मौजूद ब्रांड्स के बीच कितनी सफल साबित होगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा। लेकिन यहां हमनें इस नई स्मार्ट वॉच को तकरीबन 10 यूज़ करके जाना कि PlayFit SW75 खुद को साबित करने की कितनी क्षमता रखती है और स्मार्ट डिवाईस यूजर्स को कितना लुभा सकती है। आगे पढ़िए PlayFit SW75 स्मार्टवॉच का छोटा सा रिव्यू।
लुक व डिजाईन
स्मार्ट फीचर्स से पहले देखा जाता है कि कोई वॉच देखने में कितनी स्मार्ट लगती है। PlayFit SW75 बनाने वाली कंपनी शायद इस बात को भलिभांति जानती थी और इसी लिए PlayFit SW75 की लुक पर खास ध्यान दिया गया है। PlayFit SW75 में चौकोर आकार का डायल दिया गया है जो काफी चौड़ा है। इस स्मार्टवॉच के डायल का कलर ब्लैक जो इसकी लुक को प्रीमियम बनाता है। PlayFit SW75 की लुक शानदार लगी है, खासकर इस स्मार्ट वॉच का डायल।
PlayFit SW75 में 12एमएम सुपर स्लीम स्टेनलेस स्टील डायल दिया गया है। इस घड़ी में 1.3 इंच की स्क्रीन दी गई है। डिसप्ले की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसे तीसरी जनरेशन के कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2.5डी से प्रोटेक्ट किया है। यह ग्लास लेयरिंग स्मार्ट वॉच को सुरक्षित तो रखती है ही वहीं साथ ही डिसप्ले को स्मूथ भी बनाती है। डायल के दाएं और बाएं दोनों ओर फिजिकल बटन मौजूद है। तथा नीचे की ओर चार्जिंग पोर्ट तथा हार्ट रेड सेंसर दिया गया है।
PlayFit SW75 की डिसप्ले काफी ब्राइट है जो आउटडोर में धूप में भी साफ नज़र आती है। स्मार्ट वॉच में सभी तरह के कलर साफ नज़र आते हैं। डायल के दाईं ओर जहां ‘बैक की’ दी गई है वहीं बाईं ओर ‘शार्टकट की’ मौजूद है। PlayFit SW75 के स्ट्रैप की बात करें तो यह सॉफ्ट लैदर वाली है जिसमें अप व डाउन दोनों साईड पर होल बने हुए हैं। स्मार्ट वॉच बांधने के लिए डुअल पिन दी गई है जो स्ट्रैप पर बने होल में फिट होती है। वहीं कंपनी का दावा है कि PlayFit SW75 50मीटर तक पानी में भी सुरक्षित रह सकती है।
यूजर इंटरफेस
PlayFit SW75 का यूजर इंटरफेस काफी आसान और यूजर फ्रैंडली है। इस स्मार्टवॉच में चार तरह के डायल स्टाईल दिए गए हैं, जिन्हें अपनी पंसद के अनुसार बदला जा सकता है। बता दें कि ये चारों डायल डिजीटल वॉच की लुक में दिए गए हैं। स्मार्टवॉच में कोई होम बटन नहीं है, इसलिए डायल के दाईं ओर बनी ‘की’ के जरिये ही एक-एक स्टेप पीछे आना होगा। PlayFit SW75 के मैन्यू में स्पोर्ट, हार्टरेट, रिलेक्स, अलार्म, म्यूजिक कंट्रोलर, टाईमर, सेटिंग और स्पोर्ट रिकॉर्ड दिया गया है। यह मैन्यू होम पेज़ को बाईं ओर स्वाईप करने पर खुलेगा।
इसी तरह होम पेज को दाईं ओर स्वाईप करने पर हार्टरेट, रिफ्ट रिस्ट, डीएनडी और जीपीएस फंक्शन की शार्टकट की दी गई है। होम पेज को उपर की ओर स्वाईप करने पर फुट स्टैप्स, तय की गई दूरी और बर्न कैलोरी की डिटेल आती है। इसी तरह होम पेज को नीचे की ओर स्वाईप करने पर मैसेज, ईमेल और व्हाट्सऐप की नोटिफिकेशन सामने आ जाएगी। टाईम और बैटरी स्टेटस डायल डिसप्ले में उपरी की ओर फ्लैश होता है।
कनेक्टिविटी व प्रोसेसर
PlayFit SW75 को एंडरॉयड स्मार्टफोन और एप्पल आईफोन दोनों से कनेक्ट किया जा सकता है। स्मार्ट वॉच को कनेक्ट करने के लिए फोन में PlayFit ऐप डाउनलोड करनी होगी और उसी के जरिये ब्लूटूथ के साथ इस स्मार्ट वॉच को अपने फोन से कनेक्ट किया जा सकता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्ट वॉच में Nordic nRF52840 चिपसेट दिया गया है जो वॉच के यूज़ और बैटरी को भी बूस्ट करता है।
PlayFit SW75 स्मार्ट वॉच स्मार्टफोन में मौजूद लगभग सभी ऐप्स की नोटिफिकेशन्स देने में सक्षम है। यहां वॉयस कॉल के साथ ही कैलेंडर, ईमेल और एसएमएस की अपडेट तो मिलती है वहीं साथ ही फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, लिंक्डइन, विचैट, लाइन, टेलीग्राम और वाइबर जैसी ऐप्स की नोटिफिकेशन्स को भी चुना जा सकता है। PlayFit SW75 में स्पीकर व माइक नहीं दिया गया है लिहाजा यह वॉच सिर्फ वायब्रेशन के जरिये ही नोटिफाई करती है।
फिटनेस फीचर
PlayFit SW75 स्मार्ट वॉच के रूप में शानदार फील तो देती ही है वहीं साथ ही यह बेहतरीन फिटनेस ट्रैकर भी है। इस स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स के सेग्मेंट में रनिंग, वॉकिंग, बाइकिंग, हाइकिंग, क्लाइमिंग, ट्रेडमिल, स्पीनिंग और योगा के लिए अलग अलग फीचर दिए गए हैं। इन सभी तरह के वर्कआउट के दौरान बर्न की गई कैलोरी की गिनती भी PlayFit SW75 द्वारा की जा सकती है। इस स्मार्ट वॉच में हार्ट रेट सेंसर और रिलेक्स मोड भी दिया गया है जो बीपी व दिल के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है। कंपनी की ओर से इस वॉच में महिलाओं के लिए खास मेन्स्ट्रल साइकल दी गई है।
बैटरी
PlayFit SW75 की सबसे बड़ी खूबी इसकी बैटरी पावर रही। कंपनी की ओर से इस वॉच में 210एमएएच की बैटरी दी गई है। हमनें इस वॉच 4 अक्टूबर को फुल चार्ज किया था और उसके बाद इसका यूज़ आरंभ किया था। आज यानि 14 अक्टूबर को रिव्यू लिखे जाने तक इस वॉच की बैटरी 36 प्रतिशत बची थी। यानि 10 दिनों तक लगातार ऑन रहने और यूज़ होने के बाद भी PlayFit SW75 की बैटरी 75 प्रतिशत के करीब ही खत्म हो पाई थी।

निष्कर्ष
PlayFit SW75 को कंपनी द्वारा सिर्फ 2,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। जो आॅनलाईन प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध है। स्मार्ट वॉच के फीचर्स और इसकी लुक को देखते हुए तीन हजार के करीब का मूल्य PlayFit SW75 के लिए हमें ज्यादा नहीं लगा। हालांकि वॉच में माइक और स्पीकर न होना एक बड़ी कमी के रूप में जरूर खलेगा, लेकिन वॉच की लुक ही यूजर को पैसे वसूल लगेगी। हां, हमें स्मार्ट वॉच का स्ट्रैप निजी तौर पर थोड़ा कम पंसद आया लेकिन देखने वालों में इसकी भी तारीफ की है। लिहाज़ा 2,999 रुपये में PlayFit SW75 को बेहतर स्मार्टवॉच और बेहतरीन डील कहा जा सकता है।
PLAYFIT53 Smart Band
बता दें कि स्मार्ट वॉच के साथ ही प्लेफिट ने नया स्मार्ट बैंड PLAYFIT53 की लॉन्च किया है। यह Smart Band कंपनी की ओर से 1,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो फिटनेस ट्रैकिंग के साथ ही फोन अलर्ट भी देता है। PLAYFIT53 Smart Band की सबसे बड़ी खासियत बैंड में मौजूद हार्टरेट सेंसर है, जो बैंड के पीछे की ओर फिट है। इस बैंड में 0.96 इंच की आईपीएस टीएफटी कलर डिसप्ले दी गई है तथा पावर बैकअप के लिए यह Smart Band 90एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। एक बार के चार्ज में यह बैंड आराम से 5—6 दिन निकाल देता है। PLAYFIT53 का चार्जिंग फीचर प्लग एंड प्ले तकनीक पर काम करता है, जिसे बिना वायर के एडेप्टर के जरिये चार्ज किया जा सकता है।

PLAYFIT53 Smart Band के फीचर्स की बात करें तो इस बैंड में पैडोमीटर मौजूद है जिससे चले गए स्टेप्स, तय की गई दूरी, बर्न की गई कैलोरी तथा वर्कआउट का टाईम इत्यादि गिना जा सकता है। इसके साथ ही PLAYFIT53 में रनिंग, ट्रेकिंग, साइकिलिंग, हाइकिंग इत्यादि को भी ट्रैक किया जा सकता है। यह स्मार्टबैंड यूजर के स्लीप डाटा को भी कलेक्ट करता है तथा अधिक देरी तक एक हर जगह बैठे रहने पर चेतावनी और लंबी सास लेने की सलाह भी देता है। PLAYFIT53 के जरिये फोन पर आने वाले मैसेज, अलार्म, कॉल व ऐप नोटिफिकेशन्स के साथ ही म्यूज़िक और कैमरा कंट्रोल भी किया जा सकता है।





















