चोरी हुए मोबाइल को कर सकते हैं ट्रैक और पूरी तरह ब्लॉक, जानें पूरा तरीका

Join Us icon

हर जगह आप मोबाइल लेकर चलते हैं लेकिन हर वक्त आपको मोबाइल चोरी का डर भी सताता रहता है। क्योंकि मामले ही इतने हम सुन चुके होते हैं। कभी बस में तो कभी ट्रेन में, कभी मेट्रो में तो कई बार एयरपोर्ट पर भी इस तरह के किस्से सुनने को मिलते हैं। बाजार करने के दौरान तो मोबाइल चोरी के अनेकों घटनाएं हैं। वहीं कई बार तो घर से भी मोबाइल चोरी हो जाता है। जब भी इस तरह की बातें सुनने को मिलती हैं आप एक बात सोचते होंगे क्या कोई ऐसा सिस्टम नहीं बना जिससे कि खुद से मोबाइल को लॉक कर सकें और उसे ट्रैक भी कर सकें। फोन चोरी होने पर थाने में रिपोर्ट तो लिखाते हैं लेकिन उस पर कितनी कार्रवाई होती है पता नहीं चलता। मोबाइल उपभोक्ताओं की इन्हीं जरूरतों को समझते हुए भारत सरकार ने एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है जो आपके चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढ़ने में मदद करेगा। हालांकि फिलहाल इस सेवा का लाभ दिल्ली और मुंबई के लोग ही ले पाएंगे लेकिन धीरे—धीरे पूरे देश में इस सेवा को शुरू किया जाएगा।

smartphone-1

मोबाइल यूजर्स के लिए इस सिस्टम का निर्माण सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलिमैटिक्स ने किया है जिसे आप CDOT के नाम से भी जानते हैं। वहीं पूरे सिस्टम को तैयार करने में दिल्ली पुलिस का भी योगदान अहम रहा है। इसके अलावा CDOT द्वारा सरकारी सस्थांन डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम (DOT) की भी मदद ली गई है। इस पोर्टल के माध्यम से अपने फोन का IMEI Numberयानि कि बंद कर सकते हैं और फोन मिल जाने पर उसे फिर से अनब्लॉक भी कर सकतेे हैं। इसे भी पढ़ें: फोन ब्लास्ट पर यूजर ही क्यों जिम्मेदार? आप डरें नहीं बल्कि ऐसे लड़ें

ब्लॉक करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि यह पोर्टल आपके आईएमईआई नंबर को ब्लॉक करने, अनब्लॉक करने और फिर उसे ट्रैक करने के लिए है। बावजूद इसके यदि आपका फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो सबसे पहले नजदीकी थाने में इसकी शिकायत करना जरूरी है। शिकायत करने के बाद शिकायत नंबर जरूर लें।

कैसे करें IMEI No से फोन को ब्लॉक
how-to-track-stolen-or-lost-mobile-and-how-to-block-imei-number

अब आप जानना चाहेंगे कि कैसे अपने फोन को ब्लॉक करें। तो इसके लिए सबसे पहले
1. आपको https://ceir.gov.in/ वेब पोर्टल पर जाना है। यहां क्लिक कर आप जा सकते हैं।

2. इस पोर्टल पर आपको तीन विकल्प मिलेंगे। पहला ब्लॉक स्टोलेन या लॉस्ट मोबाइल, दूसरा अन-ब्लॉक फाउंड मोबाइल और तीसरा चेक रिक्वेस्ट स्टेटस।

3. फोन को ब्लॉक करने के लिए आपको पहले ऑप्शन पर ब्लॉक स्टोलेन या लॉस्ट मोबाइल पर क्लिकर करना है। आप यहां पर क्लिक कर सीधे ब्लॉक मोबाइल के पेज पर जा सकते हैं।

how-to-track-stolen-or-lost-mobile-and-how-to-block-imei-number
4. इस पर क्लिक करने के साथ ही आपके सामने एक लंबा चौड़ा फॉर्म खुल जाएगा जिसे भारना जरूरी है।

5. इसमें सबसे पहले आपको आपसे मोबाइल नंबर लिया जाएगा। यदि डुअल सिम फोन है तो दोनों मोबाइल नंबर डालने हैं।

6. इसके बाद फोन का IMEI No डालना है। यदि डुअल सिम फोन है तो दो IMEI No होगा। आपको IMEI No नहीं मामूम है तो यह फोन के बॉक्स पर भी दिया होता है। इसके अलावा यदि एंडरॉयड फोन है तो आप अपने जीमेल अकाउंट से भी निकाल सकतेे हैं। इसे भी पढ़ें: अपने चोरी हुए फोन का पता कर सकते हैं लोकेशन और आईएमईआई नंबर

how-to-track-stolen-or-lost-mobile-and-how-to-block-imei-number

7. इसे भरने के बाद मोबाइल का ब्रांड, माडल नंबर और फिर खरीदारी की रसीद डालनी है।

8. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका फोन किस जगह, किसी दिन, किसी राज्य और किस राज्य में खोया है उसकी जानकारी देनी है।

9. इसके बाद जिस पुलिस स्टेशन में आपने शिकायत की है उसकी जानकारी डालनी है और शिकायत नंबर के साथ शिकायत की कॉपी भी अपलोड करना है।

10. इस प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपके बारे में जानकारी मांगी जाएगी। जैसे ऑनर यानी फोन के मालिक का नाम और पता डालने के बाद अपना आईडी प्रूफ अपलोड करना है।

how-to-track-stolen-or-lost-mobile-and-how-to-block-imei-number

11. वहीं पर आईडी नंबर और ईमेल आईडी डालने का विकल्प मिलेगा। नीचे में मोबाइल नंबर का ऑप्शन हो जिसे आप शिकायत के साथ रजिस्टर करना चाहते हैं। उसी नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटापी आने के बाद ही आपका रिक्वेस्ट आईडी नंबर आ जाएगा और इसके साथ ही आपका काम हो गया। IMEI ब्लॉक हो जाएगा और रिक्वेस्ट आईडी नंबर डालकर आप उसे ट्रैक कर पाएंगे। इसे भी पढ़ें: किसी की दुर्घटना होने पर बिना उसका फोन अनलॉक किए, कैसे करें उसके घरवालों को सूचित, जरूर पढ़ें यह काम की टिप्स

चोरी हुए फोन का स्टेटस कैरे करें चेक
how-to-track-stolen-or-lost-mobile-and-how-to-block-imei-number

https://ceir.gov.in/ पोर्टल पर तीसर आॅप्शन स्टेटस चेक करने का है और जैसे जी आप उस पर क्लिक करेंगे। एक पेज खुल कर आ जाएगा उसमें आपको अपना रिक्वेस्ट आईडी डालना है। इसके साथ ही स्टेटस अपडेट हो जाएगा। स्टेटस पोर्टल पर जाने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।

कैसे करें IMEI No अनब्लॉक
how-to-track-stolen-or-lost-mobile-and-how-to-block-imei-number

जब आपका फोन मिल जाता है तो फिर आप उसे अनब्लॉक कर सुचारु रूप से उपयोग कर सकते हैं। एसे में https://ceir.gov.in/ पोर्टल पर दूसरा ऑप्शन IMEI No अनब्लॉक करने का है। इसे क्लिक करते ही एक पेज खुल कर आ जाएगा जहां आपसे रिक्वेस्ट नंबर और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। जब आपने फोन को ब्लॉक किया था उस वक्त जो रिक्वेस्ट नंबर मिला था उसे ही डालना है। आप यहां क्लिक कर सीधे अनब्लॉक के पेज पर जा सकते हैं।

याद रहे यहां दो मोबाइल नंबर आ ऑप्शन है। पहला जो आपने रिक्वेस्ट आईडी डालने के वक्त ओटीपी के लिए उपयोग किया था उसे डालना जरूरी है। वहीं दूसरा मोबाइल नंबर वह जिस पर आप OTP चाहते हैं अनब्लॉक के करने के लिए। इसके साथ ही आपका फोन अनब्लॉक हो जाएगा और आप पुन: उसका उपयोग कर सकते हैं।

IMEI No ब्लॉक करने का क्या है फायदा
आपके फोन में ढ़ेर सारा डाटा होता है तो आपके फोन से कहीं ज्यादा कीमती कहा जा सकता ह। ऐसे कमें आईएमईआई नंबर ब्लॉक पर फोन को पूरी तरह से निष्क्रिय किया जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के हाथ आपको फोन लग भी गया तो वह कुछ भी नहीं कर सकता। सुरक्षा के लिहाज से यह काफी जरूरी होता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here