इन 5 स्टेप्स में जानें आपका Aadhaar card असली है या नकली?

Join Us icon

आधार कार्ड (Aadhaar card) आज देश के हर नागरिक के लिए सबसे अहम दस्तावेज बन गया है। अगर आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है तो आपके लगभग सभी सरकारी व गैर-सरकारी काम आसानी से हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में अगर आपको पता चले कि आपके पास मौजूद आधार कार्ड (UIDAI) नकली है तो दिक्कतें बढ़ जाती हैं। इसलिए आपके यह जानना जरूरी है कि कहीं आपका आधार नंबर नकली तो नहीं है। असली-नकली आधार की पहचान करना लेकरि अब काफी आसान हो गया है। कुछ ही स्टेप्स को फॉलो कर आप घर बैठे यह चेक कर सकते हैं।

असली-नकली आधार की पहचान करना का तरीक बताने से पहले आपको बता दें कि आधार से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा अभी कर आपने नहीं किया है। यहां क्लिक कर आप आधार कार्ड में नाम, एड्रेस समेत अन्य बदलाव की जानकारी ले सकते हैं। इसे भी पढ़ें: 5500 रुपए के चालान से बचाएगी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, ऐसे करें HSRP अप्लाई

aadhaar

ऐसे चेक करें आधार कार्ड असली है या नकली

-सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाना होगा।

-इस वेबसाइट पर आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा, जिसमें आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा।

-अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करने के बाद डिसप्ले में दिखाई दे रहे कैप्‍चा को एंटर करना होगा।

-इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक करें। अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपका आधार नंबर दिखाया जाएगा।

-आधार नंबर के अलावा नीचे आपकी फुल डिटेल होगी। वहीं अगर नबंर नकली होगी तो इनवेलिड आधार नंबर लिखा आएगा।

नोट: गौरतलब है कि अगर आपको आधार से सम्बन्धित कोई शिकायत दर्ज करनी है इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here