इंडिया में लॉन्च हुए दो धांसू बैटरी वाले स्कूटर्स, OLA-TVS को होगी परेशानी

Join Us icon
Highlights

  • Greaves Electric Mobility ने लॉन्च किए दो ई-स्कूटर।
  • कंपनी ने Ampere Primus और Ampere Zeal EX को पेश किया।
  • Ampere Primus का प्राइस Rs 1,09,900 (ex-showroom) है।

Greaves Electric Mobility ने भारतीय ईवी मार्केट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च कर इस सेक्टर में एंट्री की है। कंपनी द्वारा पेश किए गए दो बैटरी वाले स्कूटर्स में से एक Ampere Primus है जो कि हाई स्पीड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। वहीं, कंपनी द्वारा पेश किया गया दूसरा ई-स्कूटर Ampere Zeal EX है। यह एक एंट्री-लेवल, स्पोर्टी ई-स्कूटर है। कंपनी के अनुसार इन दोनों ही ईवी को युवाओं के लिए एक आरामदायक और शहर की सवारी का बेहतरीन अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

शानदार हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

कंपनी का कहना है कि स्कूटर एलएफपी बैटरी पैक, पीएमएस मोटर के साथ बेहतर प्रदर्शन, बेल्ट ड्राइव और सहज नेविगेशन के लिए स्मार्ट कनेक्टेड क्लस्टर से लैस हैं। वहीं, प्राइमस उन ग्राहकों के लिए एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो स्टाइलिंग, प्रदर्शन, आराम और विश्वसनीयता से लैस एक ई-स्कूटर की तलाश में हैं।

Ampere Primus के फीचर्स

शानदार परफॉर्मेंस के लिए स्कूटर में 77 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। वहीं, 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार स्कूटर 5 सेकंड में पकड़ लेता है। इसके अलावा 4 किलोवाट पीएमएस मोटर और पावर मोड में फुल चार्ज करने पर 100+ किमी की रेंज स्कूटर से प्राप्त होती है। साथ ही ई-स्कूटर में इको मोड में इसकी रेंज और बढ़ जाती है।

electric-scooter

प्राइमस को 4 मोड्स में चलाया जा सकता है। इसमें इको, सिटी, पावर और रिवर्स मोड शामिल हैं। इसका प्राइस Rs 1,09,900 (ex-showroom) रखा गया है। वहीं, कंपनी ने अभी दूसरे ई-स्कूटर के फीचर्स और कीमत की जानकारी नहीं दी है।

स्कूटर की लॉन्चिंग के समय ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और सीईओ संजय बहल ने कहा, “प्राइमस एम्पीयर का एक प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो किसी भी भारतीय परिवार की कई उपयोग आवश्यकताओं के लिए पूरी तरह से अनुकूल है। सोच-समझकर तैयार किया गया।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here