आज आप आॅफिस में हो या कहीं बाहर, बस में हो या मेट्रो में। परंतु हर जगह मोबाइल से गाने सुनते नजर आते हैं। ईयरफोन लगाया और खुद में ही मस्त हो गए। कई लोगों का मानना है कि गाना सुनते हुए काम करने में बेहतर कॉन्संट्रेशन ;एकाग्रताद्ध भी महसूस करते हैं। परंतु जिस ईयरफोन से आप गाने सुन रहे हैं और वही औसत क्वालिटी का हो तो फिर सारा मजा किरकिरा हो जाता है। वहीं उपभोक्ताओं के लिए बड़ी समस्या यह भी है कि फोन के साथ मिला ईयरफोन यदि खराब हो जाए तो उसी ब्रांड का हेडफोन लेने पर भारी भरकम कीमत चुकानी होती है। यदि कम रेंज का ईयरफोन ले लिया जाए तो वह मजा नहीं आता। तो चलिए आपकी इसी परेशानी का हल हम करते हैं और आपको बेहद ही कम कीमत में बेहतरीन हेडसेट की जानकारी देते हैं। आप 300 रुपये में भी शानदार ईयरफोन खरीद सकते हैं और वो भी ब्रांडेड।
1. स्कल कैंडी एस2एलईजेड-जे568
मोबाइल एक्सेसरीज के मामले में स्कल कैंडी बेहद ही अच्छा ब्रांड जाना जाता है। कंपनी एस2एलईजेड-जे567 स्टीरियो वायरड ईयरफोन को उतारा है। यह आपको बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करने में सक्षम है। इसमे 3.5एमएम आॅडियो जैक दिया गया है और इसका उपयोग आप किसी भी मोबाइल या टैबलेट में कर सकते हैं जिसमें 3.5 एमएम जैक सपोर्ट हो। यह सफेद और काले दो रंगों में उपलब्ध है इसकी कीमत 299 रुपये है।
2. फिलिप्स एसएचई1360/97 स्टिरियो वायर्ड हेडफोन
भारतीय बाजार में फिलिप्स सबसे नामचीन इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में से एक है। यदि आप मोबाइल से ईयरफोन पर गाने सुनना पसंद करते हैं तो फिलिप्स के पास बेहद ही कम कीमत में ईयरफोन उपलब्ध है। एसएचई1360/97 स्टिरियो वायर्ड हेडफोन को आप सिर्फ 150 रुपये के बजट में ले सकते हैं। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि इसमें माइक भी है और आप इससे कॉल भी कर सकते हैं।
3. जेब्रॉनिक्स फंकी बियर यलो ईयरफोन
यदि आप चाहते हैं कि आपके ईयरफोन न सिर्फ अच्छे क्वालिटी के हों बल्कि स्टाइलिश भी हों तो आप जेब्रॉनिक्स फंकी बियर यलो ईयरफोन को देख सकते हैं। यह इयरफोन 180 रुपये के बजट में उपलब्ध है। किसी भी 3.5 एमएम स्लॉट वाले डिवाइस के साथ इसका उपयोग किया जा सकता है। इसमें माइक भी है और आप कॉल के लिए भी इस ईयरफोन का उपयोग कर सकते हैं। यह ईयरफोन लड़कियों के लिए काफी बेहतर होगा।
4. जेडईबी-11एचएम जेब्रॉनिक्स कॉम्प हेडफोन
इसे ईयरफोन के बजाए हेडफोन बोलें तो ज्यादा बेहतर है। हेडबैंड के साथ पेश किए गए इस डिवाइस में आपको अलग से माइक दिखाई देगा। हालांकि इस उपयोग आप मोबाइल में कर सकते हैं लेकिन यह विशेष रूप से कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए है। भारतीय बाजार में यह हेडफोन 250 रुपये के बजट में उपलब्ध है। 300 रुपये से कम के बजट में जेब्रॉनिक्स के पास ईएम750 और ईएम 850 जैसे कई बेहतर आॅप्शन भी उपलब्ध हैं।
5. फिलिप्स एसबीसीएसएल140/98 ओवर ईयर हेडफोन
यदि आप स्टाइलिश हेडफोन लेना चाहते हैं जिसमें म्यूजिक क्वालिटी बेहतर हो तो फिलिप्स एसबीसीएसएल140/98 ओवर ईयर हेडफोन शानदार कहा जा सकता है। यह आपको कानों को पूरी तरह से ढकने में सक्षम है जिससे बाहर की आवाज न आए। वहीं फिलिप्स है तो आप म्यूजिक के बारे में समझ ही सकते हैं। इसका उपयोग आप मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर में कर सकते हैं। कमी सिर्फ यह है कि इसमें इसमें माइक नहीं है। इसका उपयोग आप कॉलिंग के लिए नहीं कर सकते।