
BGMI Ban In India: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) अब गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार के आदेश के बाद इस गेम को भारत में बैन (BGMI banned in India) कर दिया गया है। जबकि हम निश्चित रूप से नहीं जानते हैं, बीजीएमआई प्रतिबंध को PUBG मोबाइल के साथ समानता से जोड़ा जा सकता है, जिसे पिछले साल चीनी जड़ों के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था। द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्यसभा को एक लिखित रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि ऐसी खबरें और शिकायतें हैं कि प्रतिबंधित ऐप नए अवतार में भी वही काम कर रहा था जो कि पबजी कर रहा है इसलिए जांच के लिए गृह मंत्रालय को भेज रिपोर्ट दी गई है। आपको बता दें कि BGMI कुछ और नहीं बल्कि PUBG Mobile का रीब्रांडेड वर्जन है।
BGMI क्यूं हुआ बैन
भारत में बीजीएमआई पर प्रतिबंध के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं है। वहीं, हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, पबजी जैसे ऑनलाइन गेम को लेकर हुए विवाद में एक 16 साल के लड़के ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी। भारतीय कानून प्रवर्तन इस घटना की जांच कर रहा है। इसे भी पढ़ें: Free Royale Pass : BGMI 2.1 अपडेट फ्री में मिलेंगे रॉयल पास, जानें सबसे आसान तरीके
आपको बता दें कि Krafton Inc ने PUBG बैन होने के बाद BGMI को मार्केट में उतारा था जिसमें कुछ बदलाव देखने को मिले थे लेकिन इसमें PUBG वाली खासियतें भी शामिल थीं और इसे ही गेम को रिमूव करने की वजह माना जा रहा है।
PUBG New State कर सकते हैं डाउनलोड
बीजीएमआई को ऐप मार्केटप्लेस से हटाने के बाद अभी भी क्राफ्टन का नए जमाने का गेम PUBG न्यू स्टेट Google Play Store और App Store पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि PUBG न्यू स्टेट या बस न्यू स्टेट बीजीएमआई के समान गेमप्ले की पेशकश करता है, लेकिन इसके ग्राफिक्स बेहतर हैं। इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपके पास कम से कम 4GB रैम और Android 6 से ऊपर वाला Android डिवाइस व iOS 13 या हाई ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट करने वाला iPhone होना चाहिए। इसे भी पढ़ें: BGMI 2.1 APK Download : BGMI का अपडेट वर्जन ऐसे करें डाउनलोड मिलेंगे कई सारे नए फीचर्स
PUBG इसलिए हुआ था बैन
PUBG के साथ सरकार ने पिछले साल और भी कई चीनी ऐप बैन किए थे। वहीं, इन ऐप को बैन करने के बाद सरकार ने इस फैसले के पीछे राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला दिया था। वहीं, प्रतिबंधित ऐप्स की लिस्ट में पबजी के अलावा कई लोकप्रिय एप्लीकेशन शामिल हैं। लिस्ट में पबजी मोबाइल लाइट, बायडू, सुपर क्लीन, शायोमी का शेयरसेव, वीचैट वर्क, साइबर हंटर और इसका लाइट वर्जन, गेम ऑफ सुल्तान्स, गो एसएमएस प्रो, मार्वेल सुपर वार आदि शामिल थे।





















