420km रेंज के साथ लॉन्च हुई BYD 2023 Dolphin इलेक्ट्रिक कार, जानें प्राइस और फीचर्स

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2022/12/byd-dolphin-2023.jpg
Highlights

2023 की शुरुआत से पहले इलेक्ट्रिक कार बाजार में धमाका करते हुए BYD ने नई ई-कार लॉन्च कर दी है। कंपनी ने चीन में इस नई इलेक्ट्रिक कार को 2023 Dolphin नाम से पेश किया है। लुक के मामले में यह किसी को भी अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। साथ ही इस कार की खासियत की बात करें तो कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह E-Car 420 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है। वहीं, इस को कंपनी के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है। साथ ही इसमें इसमें LPF ब्लेड बैटरी इस्तेमाल की गई हैं। आइए आगे आपको इसकी कीमत और फीचर्स की पूरी जानकारी देते हैं।

BYD 2023 Dolphin इलेक्ट्रिक कार का प्राइस

BYD ने 2023 Dolphin इलेक्ट्रिक कार की कीमत 16,700 अमेरिकी डॉलर रखी गई है। भारतीय रुपये के हिसाब से इसका प्राइस 13 लाख 83 हजार रुपये होता। वहीं, अभी इस कार को सिर्फ चीन में ही सेल किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी मार्केट में इस ई-कार के आने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।

BYD 2023 Dolphin इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन

इस ई-कार को कंपनी के ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बनाया गया है। इसके अलावा इसे मरीन एस्थेटिक्स डिजाइन कॉन्सेप्ट की तर्ज पर बनाया गया है। साथ ही डॉल्फिन ईवी की शेप काफी सिंपल और स्टाइलिश दिखती है। इसके इंटीरियर में फ्लैट बॉटम मल्टी फंक्शन वाला स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। साथ में 5 इंच फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल है और कार में 12.8 इंच की सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन से लैस है। कार के डाइमेंशन की बात करें तो यह 4070/1770/1570mm का है।

BYD 2023 Dolphin इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स