Rs 43,999 की जगह 27,699 रुपए में मिलेगा Google Pixel 6a, जानें कब और कहां

Join Us icon
Google I/O 2022 Pixel 6a smartphone launch to enter India soon

Flipkart Big Billion Days sale: Flipkart ने अपनी फेस्टिव सेल Big Billion Days sale की तारीख की घोषणा कर दी है। सात दिनों तक चलने वाली यह फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डे सेल 23 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर पर चलेगी। फ्लिपकार्ट इस सेल में स्मार्टवॉच, लैपटॉप, वियरेबल्स और अन्य एक्सेसरीज पर 80% तक की छूट देने वाली है। वहीं, इस दौरान Google Pixel 6a स्मार्टफोन को भारी छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप एक शानदार फोन लेना चाहते हैं तो सीधा 16,300रुपये कम कीमत के साथ गूगल पिक्सल 6ए को खरीदा जा सकता है। आइए आगे जानते हैं कितने का पड़ेगा ये फोन।

16,300 रुपये का मिलेगा फ्लैट डिस्काउंट

Flipkart’s Big Billion Days sale के दौरान गूगल पिक्सल 6ए पर मिलने वाली इस डील का खुलासा खुद फ्लिपकार्ट ने ट्विट के माध्यम से किया है। कंपनी ने ट्विट कर बताया है कि ई-कॉमर्स साइट पर फोन को 43,999 रुपये में बेचा जा रहा है। लेकिन, बिग बिलियन डेज़ सेल में इसे 34,199 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा फ्लिपकार्ट से फोन को वॉलेट, गिफ्ट कार्ड, डेबि कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंक या यूपीआई बेस्ड पेमेंट के जरिए पेमेंट कर खरीदने पर 3,500 रुपये की छूट मिलेगी। यानी फोन की प्रभावी कीमत 30,699 रुपये रह जाएगी। वहीं, Axis और ICICI कार्ड अगर आपके पास है तो अतिरिक्त 3000 रुपये की छूट भी मिलेगी, जिसका मतलब है कि गूगल पिक्सल 6ए स्मार्टफोन 27,699 रुपये में आपका हो जाएगा। इसे भी पढ़ें: Tecno Mobile Phones Under 7000 : कम बजट में दमदार फीचर वाले जबरदस्त स्मार्टफोन

pixel-6a-deal

कुल मिलाकर इस फोन के साथ 16,300 रुपये के डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। अगर आप एक नए फोन को लेना का इंतजार कर रहे हैं तो 23 सितंबर से शुरू होने वाली Big Billion Days sale में इस फोन को खारीदा जा सकता है। आइए आगे आपको इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेश्स की जानकारी देते हैं।

pixel-6a-price-in-india

Google Pixel 6a specifications

Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 6.1-इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। Pixel 6a स्मार्टफोन में गूगल का Tensor प्रोसेसर दिया गया है जो कि Pixel 6 और 6 Pro में मिलता है। इसके साथ ही फोन Titan M2 सिक्योरिटी को-प्रोसेसर मिलता है।

pixel-6a-specs

कैमरा की बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 12.2MP का जिसका अपर्चर ƒ/1.7 और सेकेंडरी कैमरा 12MP ƒ/2.2 है। गूगल का यह फोन OIS और EIS सपोर्ट करता है। फोन में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है। गूगल का यह फ़ोन 4K 60fps वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Poco Phone Deal : दिवाली से पहले पोको का धमाका, इन स्मार्टफोन पर दे रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Pixel 6A Unboxing

Google Pixel 6a स्मार्टफोन में 4,410mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इस फोन के साथ आपको चार्जर नहीं मिलता है। गूगल पिक्सल का यह स्मार्टफोन Android 12 पर रन करता है। इस फोन को तीन मेजर एंड्रॉयड अपडेट और 5 सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। फोन में USB Type-C 3.1 Gen 1, स्टीरियो स्पीकर, Wi-Fi 6 (802.11ax), 6E के साथ MIMO, Bluetooth v5.2, NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ पेश किया गया है। फोन की मोटाई 8.9mm और वजन 178 ग्राम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here