
Huawei के सब-ब्रांड Honor ने लंदन में आयोजित में एक इवेंट के दौरान Honor 20 और Honor 20 Pro को लॉन्च किया है। इवेंट में पेश किया गया Honor 20 Pro इस सीरीज का सबसे प्रीमियम हैंडसेट है। वहीं, Honor 20 Lite को ग्लोबल मार्केट में भी उतार गया है वहीं, यह हैंडसेट पहले ही मलेशिया और यूनाइटेड किंगडम में लॉन्च हो चुका है।
कीमत
अगर बात करें कीमत की तो Honor 20 स्मार्टफोन के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 499 यूरो (लगभग 38775 रुपये) है। वहीं Honor 20 Pro के 6जीबी रैम और 128जीबी स्टेरेज वाले वेरिएंट की कीमत 599 यूरो (लगभग 46546 रुपये) है। दोनों स्मार्टफोन की बिक्री कब होगी फिलहाल ये जानकारी कंपनी ने शेयर नहीं की है। इसे भी पढ़ें: हुआवई यूजर के लिए राहत: अभी नहीं बंद होगी Huawei और Honor फोन में गूगल सर्विसेज
वहीं, Honor 20 Lite की कीमत 299 यूरो (लगभग 23,000 रुपए) रखी गई है। भारत में इन स्मार्टफोन की कीमत क्या होगी, इसकी घोषणा कंपनी 11 जून को करेगी। इसके अलावा इस बात की जानकारी सामने आ चुकी है कि भारत में इन फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी।
कलर वेरिएंट की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएंगे। Honor 20 स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन Sapphire Blue और Midnight Black में बिक्री के लिए आएंगे। वहीं Honor 20 Pro स्मार्टफोन Phantom Blue और Phantom Black कलर में बिक्री के लिए मौजूद रहेंगे।
Honor 20 की स्पेसिफिकेशन्स
Honor 20 में 6.26-इंच का एफएचडी+ ऑल व्यू डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। इसके अलावा फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.6 प्रतिशत है। वहीं, Honor 20 में हुवावे ने अपना किरिन 980 प्रोसेसर दिया है। फोन में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पर 4 कैमरे दिए गए हैं। इसमें एफ/1.8 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल सेंसर, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 117 डिग्री सुपर वाइड ऐंगल वाला 2-मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 32-मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3,750एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 22.5W सुपर चार्ज सपोर्ट करती है। इसे लेकर कंपनी ने दावा किया है कि महज 30 मिनट में फोन को 50 पर्सेंट चार्ज किया जा सकता है।
Honor 20 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
Honor 20 Pro कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए Honor 20 का एडवांस वर्जन है। दोनों डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स लगभग एक जैसी ही हैं। लेकिन, बैटरी और कैमरे के मामले में दोनों अलग हैं। Honor 20 Pro में भी कंपनी ने 6.26-इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी आईपीएस डिसप्ले दी है।
वहीं, फोन में Huawei के हाई-एंड HiSilicon Kirin 980 ओक्टा-कोर SoC से लैस हो जो 7nm FinFET टेक्नोलॉजी पर बना हुआ है। फोन 6GB रैम के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इसमें 8-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैस दिया है जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। वहीं, तीन अन्य लैंस की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर, 16-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस और 2-मेगापिक्सल का माइक्रो सेंसर दिया है।
Honor 20 Pro स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई पर बेस्ड मैजिक यूआई 2.1 पर रन करता है। साथ ही यह स्मार्टफोन 22.5W फास्ट चार्जिंग सुपरफास्ट को सपोर्ट करता है जिसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। वहीं, फोन में 4,000एमएएच की बैटरी है।