
कल ही हमने ऑनर से जुड़ी एक खबर पब्लिश की थी, जिसमें बताया गया था कि कंपनी Honor 20 और Honor 20 Pro नाम के साथ दो नए स्मार्टफोन बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों जहां ये दोनों ही स्मार्टफोन यूरोप की सर्टिफिकेशन्स साइट ईईसी पर लिस्ट हुए थे वहीं कल चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो की एक पोस्ट में इस दोनों स्मार्टफोंस की स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा किया गया था। वहीं आज ऑनर की इसी सीरीज़ के एक और नए स्मार्टफोन ऑनर 20 लाइट की जानकारी भी सामने आ गई है। एक लीक में न सिर्फ ऑनर 20 लाइट की फोटो को शेयर किया गया है बल्कि फोन की स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया गया है।
Honor 20 Lite को लेकर विनफ्यूच ने एक रिपोर्ट पब्लिश की है जिसमें फोन की फोटो को शेयर करने के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दी गई है। फोटो से पता चला है कि ऑनर 20 लाइट भी वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है जो बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। Honor 20 Lite के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वाल्यूम रॉकर और पावर बटन फोन के दाएं पैनल पर मौजूद है।
ऑनर 20 लाइट स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक के अनुसार Honor 20 Lite को 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.21-इंच की एलसीडी डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जो 415पीपीआई सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक ऑनर 20 लाइट को एंडरॉयड 9 पाई आधारित हुआवई ईएमयूआई पर पेश किया जाएगा तथा यह फोन 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 14एनएम तकनीक पर बने हाईसिलिकॉन किरीन 710 चिपसेट पर रन करेगा।
Honor 20 Lite को इस लीक में 4जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है। वहीं फोन में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार Honor 20 Lite ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 24-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है। वहीं फोन में 120 डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करने वाला 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर तथा 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : जबरदस्त कैमरे और 8जीबी रैम के साथ हुआवई पी30 प्रो पहुॅंचा भारत, इस फोन से खींची फोटो का नहीं कोई तोड़
लीक के अनुसार सेल्फी के लिए Honor 20 Lite एफ/2.0 अपर्चर वाला 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करेगा जो फोन की वॉटरड्रॉप नॉच में होगा। ऑनर 20 लाइट का कैमरा सेटअप एआई तकनीक से लैस होगा। लीक के मुताबिक Honor 20 Lite डुअल वाईफाई व ब्लूटूथ 4.2 से लैस होगा तथा फोन में 3.5एमएम जैक भी दिया जाएगा। यह एक रियल डुअल सिम फोन होगा जो 4जी सपोर्ट करेगा। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,400एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। यह भी पढ़ें : 6जीबी रैम के साथ हुआवई पी30 लाइट हुआ भारत में लॉन्च
Honor 20 Lite को लेकर इस लीक में कहा गया है कि यह फोन आने वाली 25 अप्रैल को टेक मंच पर दस्तक दे सकता है।