पंच-होल डिसप्ले के साथ Honor 20 Pro की फोटो आई सामने, 21 मई को होगा लॉन्च

Join Us icon

हुआवई की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर ने जनवरी महीने में भारत में अपना पहला पंच-होल डिसप्ले वाला स्मार्टफोन व्यू 20 लॉन्च किया था। यह फोन न सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस था बल्कि साथ ही लुक में भी बेहद अटरेक्टिव था। वहीं अब कंपनी अपने पंच-होल डिसप्ले वाले सेग्मेंट को और आगे बढ़ाने की तैयारी कर रही है। आने वाली 21 मई को कंपनी एक बड़े ईवेंट का आयोजन करने जा रही है जिसमें Honor 20, Honor 20 Pro और Honor 20 Lite स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। इन स्मार्टफोंस को लेकर अभी तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं वहीं आज लॉन्च से पहले ही Honor 20 Pro की रियल फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हो गई है।

Honor 20 Pro की दो फोटो सामने आई हैं जिन्हें डिजीटल ट्रेंड नाम की वेबसाइट ने शेयर किया है। इन फोटोज़ में फोन को बॉक्स के साथ दिखाया गया है। फोटो के सामने आने से यह पुख्ता हो गया है कि Honor 20 Pro को पंच-होल डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह पंच-होल फोन के उपरी हिस्से में बाईं ओर मौजूद रहेगी। फोटो में​ डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिखाए गए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है।

honor 20 pro real image leak punch hole display

आपको बता दें कि इस फोटो में Honor 20 Pro में फोर्टनाईट गेम की ऐप भी मौजूद है। वहीं फोन के साईड पैनल पर सिम ट्रे दिखाई गई है। फोटो सामने आने से पता चला है कि ऑनर अपने इस फोन को Amazon Alexa assistant से लैस कर बाजार में उतारेगी। फोन के साईड पैनल पर Alexa का शार्टकट बटन दिया जाएगा जिससे इसके फीचर को ऑन व ऑफ किया जा सकेगा।

Honor 20 Pro

ऑनर की ओर से Honor 20 Pro को हाईएंड डिवाईस के रूप में पेश किया जाएगा जो फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च होगा। अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 6.5-इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा जो इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगी। Honor 20 Pro को एंडरॉयड के सबसे लेटेस्ट ओएस 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9 पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ यह किरीन 980 चिपसेट पर रन करेगा।

Realme X आएगा इंडिया, फ्लैगशिप सेग्मेंट में लॉन्च होगा यह पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला फोन

लीक के अनुसार Honor 20 Pro को 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक्स के अनुसार ऑनर का यह फ्लैगशिप फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 40-मेगापिक्सल का होगा जो सोनी आईएमएक्स600 सेंसर होगा। इसी तरह फोन में एक वाइड-एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस के साथ 3D ToF सेंसर देखने को मिलेगा। सेल्फी के लिए Honor 20 Pro में 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है।

Honor 20

ऑनर 20 की बात करें तो लीक्स के मुताबिक यह फोन 6.1-इंच की ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन भी प्रो वर्ज़न की ही तरह इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा। इसी तरह Honor 20 को भी एंडरॉयड 9.0 पाई के साथ ईएमयूआई 9 पर पेश किया जा सकता है जो किरीन 980 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं लीक की मानें तो इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी देखने को मिलेगी।

honor 20 pro real image leak punch hole display

Honor 20 के रियर कैमरा सेटअप की जानकारी लीक में सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि Honor 20 प्रो की ही तरह यह फोन भी 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सपोर्ट करेगा। वहीं फोन में पावर बैकअप के लिए 3,650एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात लीक्स में सामने आई है। Honor 20 और Honor 20 Pro की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए अभी फोन लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here