HONOR 90 5G भारत में लॉन्च हो गया है। कई सालों बाद ऑनर ब्रांड का मोबाइल फोन इंडिया में आया है। इस नए स्मार्टफोन को HTech ब्रांड के तहत लाया गया है। ऑनर 90 मिडबजट फोन है जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। मार्केट में आते ही इसकी टक्कर सीधे वनप्लस से की जा रही है। इसी ब्रांड के प्रसिद्ध स्मार्टफोन OnePlus 11R के साथ हमने HONOR 90 का कंपैरिजन किया है, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
HONOR 90 vs OnePlus 11R : कीमत का कंपैरिजन
HONOR 90 5G वेरिएंट | HONOR 90 5G प्राइस | OnePlus 11R 5G वेरिएंट | OnePlus 11R 5G प्राइस |
8GB RAM + 256GB Memory | ₹37,999 | 8GB RAM + 128GB Memory | ₹39,999 |
12GB RAM + 512GB Memory | ₹39,999 | 16GB RAM + 256GB Memory | ₹44,999 |
Honor 90 प्राइस
ऑनर 90 5जी फोन भारत में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 37,999 रुपये है। इसी तरह बड़ा Honor 90 5G 12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसका रेट 39,999 रुपये है। ऑनर 90 इंडिया में Emerald Green, Diamond Silver और Midnight Black कलर में उपलब्ध रहेगा।
OnePlus 11R प्लस
यह वनप्लस मोबाइल भी इंडियन मार्केट में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का बेस मॉडल 8जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका रेट 39,999 रुपये है। वहीं वनप्लस 11आर के बड़े वेरिएंट में 16जीबी रैम मैमोरी के साथ 512जीबी स्टोरेज दी गई है तथा इसका प्राइस 44,999 रुपये है। OnePlus 11R Galactic Silver और Sonic Black कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
HONOR 90 vs OnePlus 11R : स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन
स्पेसिफिकेशन्स | HONOR 90 5G | OnePlus 11R 5G |
स्क्रीन | 6.7″ 1.5K 120Hz AMOLED | 6.7″ 120Hz Super Fluid AMOLED |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 | Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 |
रैम + मैमोरी | 12GB RAM + 512GB Storage | 16GB RAM + 256GB Storage |
बैक कैमरा | 200MP Main + 12MP Ultrawide | 50MP Main + 8MP Ultrawide + 2MP Macro |
फ्रंट कैमरा | 50MP Selfie Camera | 16MP Selfie Camera |
बैटरी | 5,000mAh Battery | 5,000mAh Battery |
चार्जिंग | 66W Fast Charging | 100W SUPERVOOC Charging |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13 + MagicOS 7.1 | Android 13 + OxygenOS 13 |
स्क्रीन कंपैरिजन
ऑनर 90 स्मार्टफोन 2664 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की 1.5के क्वॉड कर्व्ड फ्लोटिंग डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। इसमें पंच-होल स्टाइल मिलता है तथा स्क्रीन में एमोलेड पैनल पर इस्तेमाल किया गया है। यह स्मार्टफोन 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3840पीडब्ल्यूएम डिमिंग सपोर्ट करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 1600निट्स ब्राइटनेस, एचडीआर10+ जैसे फीचर भी मिल जाते हैं।
वनप्लस 11आर 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 2772 X 1240 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन सुपर फ्लूड एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इस स्क्रीन पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 10बिट कलर डेप्थ, 450पीपीआई जैसे फीचर्स भी मौजूद है।
प्रोसेसर कंपैरिजन
ऑनर 90 5जी फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो मैजिकओएस 7.1 के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.5गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है।
वनप्लस 11आर 5जी फोन एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सिजनओएस 13 सपोर्ट करता है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट मौजूद है। यह प्रोसेसर भी 4एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 3.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।
कैमरा कंपैरिजन
फोटोग्राफी के लिए OnePlus 11R ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स890 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Honor 90 भी ट्रिपल रियर कैमरा के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ है। इसके बैक पैनल पर 1/1.4-इंच सेंसर वाला 200 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लेंस दिया गया है। इसके सथ ही रियर कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य डेप्थ लेंस मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर 50 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक सपोर्ट करता है।
बैटरी व चार्जिंग कंपैरिजन
पावर बैकअप के लिए वनप्लस 11आर स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं इस बड़ी के साथ ही मोबाइल फोन को 100वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस किया गया है। वनप्लस का कहना है कि इस फोन को सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग पर लगाने मात्र से ही बैटरी इतनी चार्ज हो जाती है कि नॉर्मल यूज़ में फोन 1 दिन का स्टेडबॉय टाईम दे सकता है।
ऑनर 90 5जी फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन को 68वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद इस फोन में 19.5 घंटे तक लगातार ऑनलाइन वीडियोज़ देखी जा सकती है।