इलेक्ट्रिक अवतार में आ रही Hyundai Creta, अब हो सकती है Tata-Mahindra को परेशानी

Join Us icon
Highlights

  • Hyundai Creta EV का कोडनेम SU2i EV रखा गया है।
  • Creta EV साल 2025 तक पेश की जा सकती है।
  • Creat EV की कीमत Rs 15 lakh से Rs 30 lakh के बीच हो सकती है।

Hyundai को लेकर खबर आ रही है कि कंपनी अपनी नई electric व्हीकल पर काम कर रही है। यह ईवी कंपनी की पॉप्यूलर SUV Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन होगा। इस बैटरी वाली कार को लेकर कहा जा रहा है कि यह साल 2025 के क्वार्टर 1 में इंडिया आएगी। Autocar की खबर के अनुसार यह व्हीकल अभी डेवलअप किया जा रहा है और इसका कोडनेम SU2i EV रखा गया है।

Creata EV का प्राइस?

इसके अलावा Korea की कार मेकर कंपनी प्रति वर्ष 20,000 से 25,000 यूनिट की बिक्री लक्ष्य के साथ 2024 की चौथी तिमाही तक इसे प्रोडक्शन में ले जा सकती है। माना जा रहा है कि Creta EV का मुकाबला Maruti की आने वाली YY8 EV SUV से होगा और यह देश में 15 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के EV सेगमेंट में इस ई-कार को पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Auto Expo 2023: लॉन्च होंगी ये बैटरी वाली कार!, लंबी रेंज के साथ लुक भी होगा शानदार

creta-ev

Hyundai Creta EV

माना जा रहा है कि ईवी निर्माता के रूप में खुद को स्थापित करने की कोरियाई ऑटोमेकर की प्लानिंग के एक हिस्से के रूप में हुंडई क्रेटा ईवी को बनाया जा रहा है। Hyundai द्वारा ऑटो मार्केट में पहले से ही Hyundai IONIQ 5 और Hyundai Kona EV को पेश किया जा चुका है।

कोरियाई ऑटोमेकर द्वारा 2028 तक भारत में 6 ईवी लॉन्च करने की उम्मीद है। कंपनी ने पहले ही अपनी चेन्नई सुविधा को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है, जिसमें हाल ही में बहुत सी हलचल देखी गई थी। कंपनी ने भविष्य की मांग का हवाला देते हुए प्लांट की क्षमता को 8.5 लाख यूनिट तक बढ़ाने के लिए पहले ही 1,472 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है। इसे भी पढ़ें: आ गई Sony-Honda की इलेक्ट्रिक कार अफीला, इन खूबियों से है लैस

Tata-Mahindra को होगी परेशानी?

गौरतलब है कि कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा काफी फेमस है। वहीं, अगर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन इंडिया में आता है तो सबसे ज्यादा परेशानी टाटा-महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार्स को होने वाली है। वहीं, टाटा और महिंद्रा भी कुछ नई ईवी पर काम कर रही हैं, जिनका बाजार में क्रेटा ईवी से मुकाबला होना तय है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here