जियो का असर: आइडिया दे रहा है 12 महीने तक 3जीबी फ्री डाटा

Join Us icon

भले ही लोग शिकायत करें कि जियो में स्पीड नहीं आ रही है कॉल नहीं लग रहा है। परंतु एक बात के लिए तो जियो की दाद देनी बनती है। जियो की वजह से ही सभी मोबाइल सेवा प्रादाताओं ने डाटा और कॉल दर को बिल्कुल कम कर दिया है। अभी हाल में ही एयरटेल की खबर दी थी कि कंपनी 12 महीने तक 3जीबी डाटा मुफ्त दे रही है। वहीं इसमें नया नाम आइडिया का है। आइडिया भी असीमित कॉल के साथ 12 महीने तक 3जीबी फ्री डाटा का प्लान लेकर आई है।

जियो लाएगा 1,000 में 4जी फोन जिसमें होगा फ्रंट और बैक कैमरा

आइडिया की ओर से 348 रुपये, 499 रुपये तथा 999 रुपये के तीन प्लान पेश किए हैं,​ जिनका लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जो 4जी हैंडसेट में अपने नंबर को अपग्रेड करेंगे। 3जी ग्राहकों को भी इन प्लान्स के तहत मुफ्त वॉयस कॉल के साथ ​फ्री डाटा भी मिलेगा जो 31 दिसंबर 2017 तक वैध होगा। कंपनी का कहना है कि इसके माध्यम से 4जी ग्राहकों को 9,000 रुपये तक का फ्री इंटरनेट डाटा प्रदान किया जा रहा है।

smartphone-3 91Mobiles

प्लान 348
इस प्लान के तहत आइडिया के प्रीपेड ग्राहकों को 348 रुपये के रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल तथा एसएमएस के साथ 3जीबी का इंटरनेट डाटा मिलेगा जो 28 दिनों तक वैध होगा। इसके साथ ही यदि कोई ग्राहक 4जी हैंडसेट पर अपग्रेड होता है तो उसे 1जीबी इंटरनेट अतिरिक्त प्राप्त होगा। आइडिया कस्टमर इस प्लान से साल में 13 बार रिचार्ज कर सकते हैं।

सैमसंग ने उतारी बेहद ही स्टाइलिश स्मार्टवाच, लेकिन है थोड़ी कीमती

प्लान 499
अल्टीमेट प्लान के नाम से यह प्लान आइडिया द्वारा अपने पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ​लॉन्च किया गया है। इसमें 499 के पैक पर एक महीने के लिए असीमित नेशनल वॉयस कॉल के साथ रोमिंग इनकमिंग मुफ्त दी जा रही है। इस प्लान मे 4जी ग्राहकों को 3जीबी इंटरनेट डाटा तथा 3जी ग्राहकों को 1जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।

trai-blogqpot 91Mobiles

प्लान 999
आ​इडिया पोस्टपेड ग्राहकों के इस पैक में मुफ्त नेशनल कॉलिंग के साथ रोमिंग इंनकमिंग फ्री दी जा रही है। इसमें 4जी ग्राहकों को 8 जीबी तथा 3जी ग्राहको 5 जीबी मासिक इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।

नोकिया का यह मॉडल भारत में होगा लॉन्च

इस प्लान के साथ ही आइडिया अपने मौज़ूदा ग्राहकों को 4जी हैंडसेट में अपग्रेड करने पर उपरोक्त रेंटल प्लान में ही 3 जीबी का अतिरिक्त इंटरनेट डाटा भी दे रहा है जिसके बाद नए 4जी ग्राहकों को 499 तथा 999 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 6 जीबी और 11 जीबी इंटरनेट डाटा अतिरिक्त मिलेगा।

No posts to display