सूरज की रोशनी से चलने वाली इंडिया की पहली Solar Electric Car, 45 मिनट में होगी फुल चार्ज

Join Us icon
Highlights

  • Auto Expo 2023 में सोलर ईवी Eva को प्रदर्शित किया गया था।
  • इस कार की छत पर सोलर पैनल लगा है।
  • सिंगल फुल चार्ज में कार 250 किमी तक चलेगी।

पुणे बेस्ड इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप वायवे मोबिलिटी ने इस साल Auto Expo 2023 में First Solar Car of India को पेश किया था। वहीं, अब खबर है कि भारत की पहली सोल इलेक्ट्रिक कार Eva को कंपनी अगले साल यानी 2024 में लॉन्च करने वाली है। वहीं, लॉन्च के बाद इस बैटरी वाली कार की डिलीवरी 2024 के मध्य में शुरू की जाएगी। अगर बात करें इस ई-कार की खासियत की तो इस कार में 14kWh की बैटरी दी गई है, जो सिंगल फुल चार्ज पर इसे 250 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

India first solar electric car

कंपनी ने इस ई-कार की छत पर सोलर पैनल को प्लेस किया गया है। हालांकि, यह पैनल दिखाई नहीं देता क्योंकि इसे कंपनी ने बड़े ही शानदार तरीके से लगाया है। वहीं, यह लुक के मामले में भी काफी क्यूट लगती है। कंपनी के अनुसार इसे सोलर पैनल और बैटरी दोनों से चलाया जा सकता है। बैटरी से चलने पर इस कार का खर्च एक रुपये से भी कम पड़ता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें हुई लीक, लॉन्च से पहले देखें लुक

45 मिनट में होगी चार्ज

कंपनी ने इस ई-कार में लिक्विड कूल्ड PMSM मोटर लगाई है जो 6kW की पावर देने का काम करती है। इसके अलावा इसमें प्लेस की गई 14 kWh के बैटरी पैक को फास्ट चार्ज करने पर सिर्फ 45 मिनट का समय लगता है। यानी यह कार 45 मिनट में चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज पर 250KM की रेंज देगी।

कंपनी ने इस ई-कार में लिक्विड कूल्ड PMSM मोटर लगाई है जो 6kW की पावर देने का काम करती है। इसके अलावा इसमें प्लेस की गई 14 kWh के बैटरी पैक को फास्ट चार्ज करने पर सिर्फ 45 मिनट का समय लगता है। यानी यह कार 45 मिनट में चार्ज हो जाएगी और सिंगल चार्ज पर 250KM की रेंज देगी। अगर बात करें फीचर्स की तो इलेक्ट्रिक कार (ईवा) में रिवर्स कैमरा ,एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स हैं। इसे भी पढ़ें: 10 फरवरी को आ रही Mahinda XUV 700 EV, पेश होंगी और नई इलेक्ट्रिक कारें

पैनारोमिक सनरूफ देगा अलग अहसास

इसके अलावा आपको कार में पैनारोमिक सनरूफ भी मिलेगा। यह कार के इंटीरियर को और भी शानदार लुक देता है। वहीं, आपको बता दें कि इस ई-कार में दो दरवाजे हैं। वहीं, कार के अंदर दो एडल्ट और एक बच्चे के बैठने की जगह है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here