
Reliance का ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Jio Mart और Reliance Digital स्मार्टफोन सेगमेंट को लेकर बड़ी तैयारी के मूड में नजर आ रहा है। कंपनी आने वाले दिनों में Flipkart और AMazon को कड़ी टक्कर देने का प्लान बना रही है। इसके लिए कंपनी ने हाल में प्रमुख मोबाइल निर्माता कंपनी Motorola के साथ मिलकर मोटो फोन को जिओ प्लेटफॉर्म और रिलायंस डिजिटल पर लॉन्च किया था। वहीं अब Poco और iQoo फोन Jio Platform पर आने वाले हैं। इस बारे में 91मोबाइल्स को एक खास जानकारी मिली है। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री सोर्स के माध्यम से आई है जिन्होंने बताया है कि “कंपनी अपने जिओ प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्लिपकार्ट और अमेजन को सीधा टक्कर देने के मूड में है। अब तक Jio Mart पर ग्रोसरी की उपलब्धता ज्यादा थी, वहीं Reliance Digital पर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम थे लेकिन आने वाले दिनों में स्मार्टफोन सेगमेंट पर खास फोकस होने वाला है।”
उन्होंने बताया कि ”आपको मालूम ही होगा कि Motorola फोन पहले ज्यादातर फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव हुआ करते थे लेकिन अब जिओ मार्ट पर भी Moto फोन एक्सक्लूसिव आ रहे हैं। वहीं कुछ हफ्तों में Poco और iQoo जैसे ब्रांड भी कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव लॉन्च करने वाले हैं जिससे दूसरी ई-कॉमर्स साइट्स को बड़ी चुनौती मिलेगी।” हालांकि इस बारे में 91मोबाइल्स पहले भी खबर दे चुका है कि आईकू और पोको जैसे ब्रांड ऑफलाइन मार्केट में अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में जिओ प्लेटफॉर्म उनके लिए क बाड़ा माध्यम साबित होगा। जहां एक बार में इन्हें जिओ का बना बनाया बड़ा बाजार मिल जाएगा और ये ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन में भी अच्छी पकड़ बना पाएंगी।
क्या है Jio Mart
गौरतलब है कि जिओ मार्ट भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसे कंपनी ने दिसंबर 2019 को लॉन्च किया था। हालांकि उस वक्त यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में था लेकिन मई 2020 में कंपनी ने इसे भारत के 200 शहरों में एक साथ लॉन्च कर अपनी मंशा को साफ कर दी थी कि क्या करने वाली है। हालांकि जहां दूसरी कंपनियां सिर्फ ऑनलाइन से शुरुआत की थी वहीं जिओ मार्ट के तहत कंपनी ने लोकल रिटेल को डिजिटल करने का काम शुरुआत में किया था। वहीं रिलायंस डिजिटल कंपनी का ईकॉमर्स साइट है। साथ ही साथ इसके कई शाहरों रिलायंस डिजिटल के बड़े—बड़े स्टोर भी उपलब्ध हैं जहां इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम वहीं अब कंपनी दूसरे ईकॉर्स प्लेटफॉर्म की तरह यहां भी एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें : BSNL नंबर चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें यहां
Jio Mart के लिए Jio Phone Next साबित हुआ गेम चेंजर
हालांकि जिओ 2020 में बड़े तौर पर आग गया था लेकिन इसे लेकर सबसे ज्यादा शोर तब हुआ जब कंपनी ने अपने सस्ते 4जी स्मार्टफोन जिओ फोन नेक्स्ट को एक्सक्लूसिव जिओ मार्ट प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया। इससे पहले जिओ द्वारा लॉन्च सभी फोन जिओ डॉट कॉम या फिर अमेज़न पर उपलब्ध होते थे लेकिन जिओ फोन नेक्स्ट को सिर्फ जिओ मार्ट पर पेश किया गया था और यहां से इस प्लेटफार्म की चर्चा काफी होने लगी।
स्मार्टफोन सेगमेंट होगा बड़ा
जैसा कि हमने पहले भी कहा कि जिओ मार्ट को लेकर कंपनी काफी अग्रेसिव हो गई है और आने वाले दिनों में इसे और बड़ा करने वाली है। इसकी शुरुआत भी जिओ ने कर दी है। कंपनी ने स्मार्टफोन पर बड़े ऑफर देना शुरू कर दिया है। हमारे सोर्स ने बताया कि ”आप देख सकते हैं कि रिलायंस डिजिटल और ऑथराइज्ड Jio Mart स्टोर पर मोटो, रेडमी और रियलमी के फोन काफी कॉम्पिटिटिव प्राइस में उपलब्ध हैं।” यह बात हमने भी जांची तो इसमें काफी सच्चाई थी। जैसा कि हम जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी एम सीरीज इंडिया में खास तौर से अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होते हैं लेकिन फिलहाल गैलेक्सी एम 52 जैसे पॉपुलर मॉडल को यहां अमेजन और सैमसंग स्टोर से 4,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह ऑफर कम समय के लिए ही मिलेगा लेकिन ऐसे कई ऑफर्स के माध्यम से कंपनी दूसरी ई-कॉमर्स साइट को सीधी टक्कर देने लगी है। और अब एक्सक्लूसिव लॉन्च जिओ प्लेटफार्म के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है।




















