भारत में रिलायंस जियो की 4जी सर्विस को लेकर हर कोई उत्सुक है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने हलचल मचा दी। हर कोई इसके बारे में बातें कर रहा है। परंतु कहते हैं न जिसके बारे में जितनी चर्चा होती है अफवाह भी उतनी ही आती है। रिलायंस जियो को लेकर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। हर रोज इस सेवा के बारे में कुछ न कुछ नई बातें सुनने को मिलती हैं जिनमें से कई बातें झूठी है और अफवाह है। आगे हमनें रिलायंस जियो से जुड़ी ऐसी ही 5 झूठी बातों का जिक्र किया है जिसने उपभोक्ताओं को बेहद परेशान किया।
1. 3जी फोन पर चलेगा जियो का 4जी सिम
रिलायंस जियो की 4जी सर्विस को लेकर सबसे बड़ी झूठ या अफवाह यह है कि इसे 3जी फोन पर उपयोग किया जा सकता है। लॉन्च के दिन से लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या 3जी फोन पर जियो सिम काम करेगा। कई लोगों ने 3जी फोन पर जियो सिम चलाने का तरीका भी समझाया लेकिन सब गलत है। सबने जियो फाई हॉटस्पॉट से कनेक्ट करने को बताया है। स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि जियो सिम का उपयोग आप 3जी फोन पर फिलहाल नहीं कर सकते।
अब यह कंपनी देगी भारत में मुफ्त इंटरनेट सेवाएं
2. जियो भेज रहा है बिल
जियो सिम से जुड़े सबसे बड़े अफवाह में से एक यह भी है कि जियो सिम का बिल आ रहा है। फेसबुक और व्हाट्सऐप पर यह अफवाह बहुत फैली थी कि जियो सिम उपभोक्ताओं को बिल मिल रहा है। एक फोटो भी शेयर किया जा रहा था। जबकि वह बिल पूरी तरह से नकली था और कंपनी ने 31 मार्च तक किसी भी तरह के शुल्क से मना किया है। कंपनी का कहना है कि जियो सिम से कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट पूरी तरह से मुफ्त है।
3. मिलेगा 10 जीबी अतिरिक्त डाटा
रिलायंस जियो द्वारा हैप्पी न्यू ईयर के तहत यह हर रोज 1जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। यदि इससे ज्यादा का डाटा चाहते हैं तो आप 51 रुपये में 1जीबी और 302 रुपये में 6जीबी डाटा पा सकते हैं। परंतु जियो उपभोक्ताओं को मैसेज आ रहा है कि यदि आप अतिरिक्त 10जीबी डाटा चाहते हैं तो निचे दिए लिंक पर क्लिक करें। इतना ही नहीं कुछ वेबसाइट भी 10जीबी अतिरिक्त डाटा देने का दावा कर रहे थे। परंतु बता दूं कि यह पूरी तरह से झूठ है। यह स्पैम भी हो सकता है जो आपके फोन से डाटा चोरी कर सकता है।
जानें कैसे लें एयरटेल के फ्री 420जीबी तक के लाइफटाइम फ्री डाटा का लाभ
4. तारीख बदलने से मिलेगा अतिरिक्त डाटा
हैप्पी न्यू आॅफर के तहत कंपनी हर रोज 1जीबी डाटा दे रही है। वहीं कई वेबसाइट यह ट्रिक सुझा रहे हैं कि यदि आप आपने फोन की डेट बदल देते हैं तो आपको अतिरिक्त 1जीबी डाटा मिल जाता है। जबकि यह खबर पूरी तरह से गलत है और इस युक्ति से किसी तरह का कोई अतिरिक्त डाटा नहीं मिलता।
5. जियो स्पीड तेज करने का उपाय
कई लोगों द्वारा जियो सिम पर धीमे इंटरनेट की शिकायत की गई है। वहीं कुछ लोगों द्वारा इसका भी फायदा उठाया गया और उन्होंने जियो सिम में डाटा स्पीड तेज करने की सलाह दे डाली जो कि पूरी तरह से गलत है। इंटरनेट स्पीड नेटवर्क कवरेज और फोन पर निर्भर करता है। जितना बेहतर नेटवर्क कवरेज होगा उतना अच्छा इंटरनेट चलेगा। वहीं यदि फोन में रैम और प्रोसेसर बहुत अच्छा है तो थोड़ा फर्क पड़ सकता है