Battlegrounds Mobile India ने फिर Ban किए लगभग 2 लाख अकाउंट, अगर आपने की ये गलतियां तो हो सकते हैं बैन

Join Us icon
BGMI BAN IN INDIA PUBG Mobile CHINA LINK

Battlegrounds Mobile India ने एक बड़ा कदम उठाते हुए कुछ गेमर्स के अकाउंटस को बैन कर दिया है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब क्राफ्टन ने इस प्रकार लोगों के अकाउंट को बैन किया हो इससे पहले भी कंपनी ऐसा कर चुकी है। दरअसल, खेल को सभी के लिए निष्पक्ष रखने के लिए, क्राफ्टन अपनी ‘BAN PAN Initative’ के तहत उन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाता रहता है जो हैक या चीट कोड का सहारा लेकर गेम जीतने की कोशिश करते हैं।

BGMI ने बैन किए 1,95,423 अकाउंट

बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया डेवलपर बैन अकाउंट की संख्या पर हर हफ्ते रिपोर्ट जारी करती है। वहीं, इस बार कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट इस बात की जानकारी दी गई है। क्राफ्टन ने 20 अगस्त से 26 अगस्त तक अपनी चौथी एंटी-चीट रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने 1,95,423 खातों को बैन कर दिया है।

Battlegrounds Mobile India iOS Released know how to download on apple iphone

हालांक, पिछली रिपोर्ट से तुलना में बैन अकाउंट की इस में संख्या 28 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कुल मिलाकर, डेवलपर्स ने 30 जुलाई से धोखाधड़ी के लिए लगभग 1 मिलियन अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है। 30 जुलाई से अब तक क्राफ्टन ने लगभग 10 लाख अकाउंट्स को बैन किया है।

बता दें कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी है कि किन-किन बातों को ध्यान रखते हुए प्लेयर्स को गेम खेलना है। वहीं, अगर प्लेयर्स कुछ कानून तोड़ता है तो उसे BGMI से Permanent Ban भी किया जा सकता है। आइए जानते हैं वह पांच कारण जिनके कारण आप BGMI से बैन हो सकते हैं।

1) अनधिकृत प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग न करें

यदि आप अनधिकृत प्रोग्राम या हार्डवेयर डिवाइस का उपयोग करते हैं जो क्राफ्टन द्वारा अनुमत नहीं हैं जैसे विशेष माउस या अन्य हार्डवेयर डिवाइस तो आप हमेशा के लिए बैन हो सकते हैं। यदि आप अनधिकृत कार्यक्रमों या हार्डवेयर का विकास, विज्ञापन, व्यापार या वितरण करते हैं, तो क्राफ्टन आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकता है और साथ ही खेल के भीतर दंड लगा सकता है।

2) गेम क्लाइंट, सर्वर या गेम डाटा मॉडिफाई न करें

गेम क्लाइंट (“आईएनआई” फ़ाइल मॉडिफाई, आदि), सर्वर, या डाटा (जैसे पैकेट) में अनधिकृत परिवर्तन ऐसे कार्य हैं जो गेम सेवाओं में हस्तक्षेप करते हैं और कॉपीराइट कानूनों का उल्लंघन करते हैं। आपको इन कार्यों में शामिल नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा किसी के द्वारा किया जाता है तो कंपनी उस पर बैन लगा सकती है।

KRAFTON Battlegrounds Mobile India BGMI release on ios devices Apple iPhone

3) दूसरों के खिलाफ भेदभाव न करें (जैसे नस्लीय या यौन भेदभाव)

गेम के दौरान किसी की जाति, लिंग, राष्ट्रीयता आदि के आधार पर आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग करना अस्वीकार्य है। अगर आप ऐसा करते हुए पाय जाते हैं या फिर आपकी शिकायत की जाती है तो आप पर दंड लगाया जा सकता है।

4) अनुपयुक्त निकनेम का प्रयोग न करें

अनुपयुक्त उपनाम या जो आपत्तिजनक हो सकते हैं या नकारात्मक इमेजरी को भड़का सकते हैं। जैसे कि एक निकनेम जो यौन रूप से स्पष्ट या अश्लील है का उयोग गेम के दौरान न करें। इसके अलावा, यदि आप अनुपयुक्त उपनाम का प्रयोग करते हैं तो कंपनी द्वारा उपनाम तुरंत बदल दिया जाएगा और दंड भी दिया जा सकता है।

5) टीम को न करें किल

टीम किल करने की गेम के दौरान इजाजत नहीं दी जाएगी क्योंकि यह सामान्य टीम गेमप्ले में हस्तक्षेप करता है और यदि टीम किल को जानबूझकर और फिर से होने के लिए निर्धारित किया जाता है तो आप पर बैन लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here