6 न्यू इलेक्ट्रिक व्हीकल पर काम कर रही OLA, नए ई-स्कूटर के साथ क्रूजर बाइक और कार होगी लॉन्च

Join Us icon
Highlights

  • 15 अगस्त 2021 को लॉन्च हुआ था ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर।
  • स्कूटर, बाइक के साथ भविष्य में लॉन्च होगी ओला ई-कार।
  • कंपनी का लक्ष्य 2025 तक तीन ई-कार और दो ई-बाइक को पेश करना है।

भारत में बैटरी से चलने वाले वाहनों को पसंद करने वाले ग्राहकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसी को देखते हुए पिछले साल अपने इलेक्ट्रिक ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। वहीं, तब से लेकर अबतक कंपनी कुल तीन ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ola Electric Scooter) पेश कर चुकी है। इसके बाद अब कंपनी नए वाहनों को लाने की तैयारी में जुट गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद इसका खुलासा किया है। आइये जानते हैं भविष्य में किन ई-व्हीकल के साथ कंपनी मार्केट में कहर मचाने का विचार कर रही है।

6 नए इलेक्ट्रिक व्हीकल होंगे लॉन्च

रिपोर्ट के अनुसार भाविश ने बताया कि कंपनी एक-दो नहीं बल्कि 6 इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रहे हैं। इन वाहनों में प्रीमियम और बजट सेगमेंट के दोपहिया और चार पहिया वाहन को शामिल किया जाएगा। दरअसल, उन्होंने आगे बताया कि ओला के इन वाहनों को 2023 से 2026 के बीच लॉन्च किया जाएगा।

ola-electric-plan

आपको बता दें कि ओला अगले साल जनवरी 2023 से एस1 एयर (Ola S1 Air) की डिलीवरी शुरू करने की प्लानिंग में है। यह स्कूटर कंपनी का सबसे अफोर्डेबल ई-स्कूटर है जिसे अब तक लॉन्च किया गया है। इसके अलावा 2024 में कंपनी की योजना बजट और प्रीमियम सेगमेंट में एक-एक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की है। मोटरसाइकिल क्रूजर, स्पोर्ट्स या कम्यूटर, किसी भी तरह की हो सकती है।

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने ओला एस1 और ओला एस1 प्रो इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए मूवओएस 3.0 सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट करना शुरू कर दिया है। सॉफ्टवेयर को ओटीए अपडेट के माध्यम से देश भर में लगभग 1 लाख ई-स्कूटरों तक पहुंचाया जाएगा। वहीं, यह हाल ही में लॉन्च किया गया Ola S1 Air बिल्ट-इन नए OS के साथ आएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here