वनप्लस ने आखिरकार ग्लोबल मार्केट समेत भारत में OnePlus 11 को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के अब तक के सबसे दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, बड़ी AMOLED डिस्प्ले और हाइ-ग्रेड कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है, जिसकी मार्केट में सीधी टक्कर iQOO 11 के साथ होनी है। वीवो का सब-ब्रांड iQOO इस फोन भारत में पहले ही लॉन्च कर चुका है। यहां हम आपको इस आर्टिकल में OnePlus और iQOO के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत, प्राइस, कैमरा, बैटरी और दूसरे स्पेसिफिकेशन्स को कंपेयर कर बताएंगे कौन-सा सबसे दमदार फ़ोन है।
इस लेख में:
OnePlus 11 vs iQOO 11 : कीमत
OnePlus ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 56,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 61,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं दूसरी ओर बात करें iQOO 11 स्मार्टफोन की तो इसका बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 59,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 64,999 रुपये की क़ीमत में आता है।
OnePlus 11 vs iQOO 11: डिजाइन
बात करें रियर पैनल डिजाइन की तो OnePlus 11 में बड़ा सर्कुलर कैमरा सेटअप मिलता है, जो फोन के फ्रेम से मिलता है। वहीं iQOO 11 में बॉक्सी कैमरा मॉड्यूल मिलता है, जिसके नीचे का हिस्सा मैटल जैसा दिखता है। इसके साथ ही फ्रेम की बात करें तो वनप्लस के फोन में दाएं ओर अलर्ट के साथ पावर बटन और बाईं ओर वॉल्यूम बटन मिलते हैं।iQOO 11 में कंपनी ने दाएं ओर पावर और वॉल्यूम बटन भी दिया है। इसके साथ ही फ़ोन में आईआर ब्लास्टर का भी सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही दोनों फ़ोन के बॉटम फ़्रेम में USB-C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल मिलता है। OnePlus 11 स्मार्टफोन को टाइटन ब्लैक और इंटरनल ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। वहीं iQOO 11 को अल्फा व्हाइट और लिजेंड ब्लैक ऑप्शन में पेश किया गया है।
OnePlus 11 vs iQOO 11: परफॉर्मेंस
डिस्प्ले
OnePlus 11 स्मार्टपोन में 6.7-इंच कर्व 2K E4 AMOLED डिस्प्ले मिलती है, जो LTPO 3.0 टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जिसका रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz है। वहीं बात करें iQOO 11 स्मार्टफोन में 6.78-इंच की फ्लैट 2K E6 AMOLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। यह वनप्लस के मुताबिक ज्यादा एनर्जी इफिसीएंट डिस्प्ले है। इसके साथ ही iQOO 11 की डिस्प्ले LTPO 4.0 सपोर्ट करती है जो ज्यादा बैटरी की बचत करती है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट कंटेंट के मुताबिक, 1Hz से 120Hz के बीच मूव करता है। दोनों फ़ोन में दिए डिस्प्ले की बात करें तो इसमें HDR10+ सपोर्ट, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन का सपोर्ट मिलता है।
परफ़ॉर्मेंस
OnePlus 11 और iQOO 11 दोनों ही फोन हाई ग्राफिक इंटेसिव गेम के लिए परफैक्ट हैं। दोनों फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ आते हैं। हांलांकि, iQOO स्मार्टफोन में जहां एक ओर V2 चिप दी गई है जो कुछ गेम में फोन के फ्रेम रेट को बढ़ा को 144FPS कर देती है। इसके साथ ही दोनों फोन में कूलिंग और हीट डिसिपेशन के लिए बड़ा कूलिंग सेटअप दिया गया है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो OnePlus 11 स्मार्टफोन Android-13 पर आधारित OxygenOS 13 पर रन करता है तो iQOO 11 स्मार्टफोन भी एंड्रॉयड 13 पर आधारित Funtouch OS 13 पर रन करता है।
रैम और स्टोरेज की बात की जाए तो OnePlus 11 स्मार्टफोन में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में रैम LPDDR5X और स्टोरेज UFS 4.0 मैमोरी है। वहीं iQOO 11 स्मार्टफोन 8GB रैम + 256GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में भी स्टोरेज के लिए UFS 4.0 मैमोरी दी गई है।
कैमरा
OnePlus 11 स्मार्टपोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा OIS इनेबल 50MP Sony IMX890 सेंसर है, जिसके साथ 48MP Sony IMX581 अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 32MP Sony IMX709 2x टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं iQOO 11 में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइकू के इस फोन में 50MP Samsung GN5 प्राइमरी सेंसर दिया है, जो OIS सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन में 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 13MP 2x टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन 8K रेजलूशन में वीडियो रिकॉर्ड करते हैं। इसके साथ ही दोनों फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
OnePlus 11 के कैमरा के लिए एक बार फिर कंपनी ने Hasselblad के साथ हाथ मिलाया है। जैसा कि कंपनी पहले OnePlus 10 Pro, और OnePlus 9 Pro के साथ किया था। वनप्लस ने कैमरों में कलर साइंस एक्सपर्टीज पाने के लिए हैसलब्लैड के साथ मिलकर काम किया है। दोनों ने साथ मिलकर लासिकल ब्रॉड इमेज क्लिक करने के लिए हैसलब्लैड पोर्ट्रेट मोड और XPan Mode जैसे एक्सक्लूसिव कैमरा मोड विकसित किए हैं। वहीं iQOO 11 में कैमरा क्वालिटी को बढ़ाने के लिए V2 चिप का यूज किया गया है। यह चिप फ़ोन की नाइट फ़ोटोग्राफ़ी एक्सपीरियंस को कई गुना बेहतर करता है।
OnePlus 11 और iQOO 11 दोनों में से किस फ़ोन का कैमरा ज़्यादा बेहतर है। यह जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बैटरी
वनप्लस और आईकू दोनों फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है। ये दोनों स्मार्टफोन अलग-अलग चार्जिंग स्पीड ऑफर करते हैं। OnePlus 11 स्मार्टफोन जहां 100W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। वहीं iQOO 11 स्मार्टफोन 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट करता है। दोनों ही फोन वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता हैं। इसके साथ ही अच्छी बात यह है कि इन दोनों कंपनियों के स्मार्टफोन के साथ बॉयर्स को चार्जर साथ में मिलता है।