बेहद सस्ते हुए Samsung, Realme और OnePlus के ये स्मार्टफोन्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

Join Us icon

कोरोना वायरस के कारण भारतीय मार्केट में कुछ समय के लिए स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग बंद हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे फोन्स के लॉन्च होने का सिलसिला शुरू हुआ और अब इंडिया में हर महीने कई फोन्स एंट्री कर रहे हैं। अ्रक्सर देखा जाता है कि स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने नए फोन लॉन्च करने के बाद या उससे ठीक पहले पुराने मॉडल की कीमत को कम कर देते हैं। लगभग हर महीने मार्केट में ऐसे कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती देखने को मिलती है। वहीं, पिछले महीने भी Realme, Samsung और OnePlus समेत कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की है। वहीं, सैमसंग की बात करें तो कंपनी ने एक नहीं बल्कि कई फोन्स की कीमतें घटाई हैं। यहां हम उन स्मार्टफोन्स की जानकारी देंगे, जिनकी कीमत में कुछ समय पहले ही कटौती की गई है।

OnePlus 7T Pro

OnePlus 7T Pro की कीमत हाल ही में कम की गई है। 4,000 रुपए के कटौती के बाद वनप्लस 7टी प्रो के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को अब 43,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इससे पहले फोन 47,999 रुपए में खरीदा जा रहा था। अगर फोन की कीमत के अलावा फीचर्स की बात करें तो OnePlus 7T Pro में नॉच-लैस 6.67-इंच QHD+ Fluid ऐमोलेड डिसप्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ है। वहीं, हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट दिया गया है। फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें। इसे भी पढ़ें: 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा वाले 6 लेटेस्ट स्मार्टफोन, जो इंडियन मार्केट में है सेल के लिए उपलब्ध

OnePlus 7T Pro price drop in india to rs 43999

Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51

Samsung Galaxy A71 को अब 29,499 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि पहले यह हैंडसेट 29,999 रुपए में बिक रहा था। फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट 8 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज में आता है। यह सैमसंग डॉट कॉम, सैमसंग ओपेरा हाउस और कई नामी ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध है। फोन की फुल स्पेसिफिकेशऩ्स के लिए यहां क्लिक करें।

पॉप्यूलर Galaxy A सीरीज के Galaxy A51 को भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में डिवाइस 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत में कटौती की थी। फोन के बेस वेरिएंट अब 22,999 रुपए और बड़ा वेरिएंट 24,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन की फुल स्पेसिफिकेशऩ्स के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy A51 launched in india quad rear camera 4000mah battery 8gb ram specs price sale availability offer

Realme 6 और 6i

रियलमी ने हाल ही में Realme 6 और Realme 6i की कीमत में कटौती की थी। अगर बात करें Realme 6i के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को अब 13,999 रुपए में खरीदा जा सकता है जो कि पहले 14,999 रुपए में सेल किया जाता है। डिवाइस के 6GB रैम + 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत कटौती के बाद 13,999 रुपए है जो कि पहले 14,999 रुपए में सेल किया जा रहा था। Realme 6i की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।

इसके अलावा Realme 6 के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को 15,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। वहीं, फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल को अब कटौती के बाद 16,999 रुपए में सेल किया जा रहा है। Realme 6 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें। इसे भी पढ़ें: 3 जीबी रैम वाले बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत सभी की 9,000 से कम

Samsung Galaxy A31 और Samsung Galaxy A21s

सैमसंग गैलेक्सी ए31 के एक मात्र वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए कर दी गई है। यह 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। यानी ताज़ा कटौती 1,000 रुपए की है। यह फोन प्रिज्म क्रश ब्लैक, प्रिज़्म क्रश व्हाइट और प्रिज़्म क्रश ब्लू रंग में उपलब्ध है। फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy A32 5G details leaked

वहीं, गैलेक्सी ए21एस के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 14,999 रुपए और 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,499 रुपए में खरीद पाएंगे। कंपनी ने 4 जीबी रैम मॉडल के दाम में 1,500 रुपए की कटौती की थी, जबकि 6 जीबी रैम मॉडल 1,000 रुपए सस्ता हुआ था। फोन नई कीमत में सैमसंग की वेबसाइट और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy M31s, Galaxy M11, और Galaxy M01

हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी M31s की कीमत 1000 रुपए कम की गई थी। इसके बाद अब स्मार्टफोन के 6GB/128GB वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपए और 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपए हो गई है। इसी प्रकार सैमसंग गैलेक्सी M11 के 3GB/32GB वेरियंट की कीमत 500 रुपए कम किए जाने के बाद 10,499 रुपए और 4GB/64GB वेरियंट की कीमत 1000 रुपए कम होने के बाद 11,999 रुपए हो गई है। वहीं, 400 रुपए की कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी M01 के 3GB/32GB वेरिएंट को 7,999 रुपएं में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम11 और एम01 की फुल स्पेसिफिकेशन्स के लिए यहां क्लिक करें।

Samsung Galaxy M31s price cut by rs 1000 in india offline stores

Vivo S1 Pro और Y50

Vivo S1 Pro और Y50 की कीमत भी सितंबर में कम की गई थी। इन दोनों ही हैंडसेट को 19,990 रुपए और 17,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। लेकिन, कटौती के बाद दोनों ही फोन क्रमश: 18,990 रुपए और 16,990 रुपए में सेल किए जा रहे हैं। अगर आप मिड-रेंज सेगमेंट में Vivo के हैंडसेट की तलाश कर रहे हैं तो यह फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित होंगे। Vivo Y50 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 15W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी, 16MP सेल्फी कैमरा के साथ पंच-होल डिस्प्ले और रियर में 13MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड-कैमरा सेटअप शामिल हैं।

Vivo S1 Pro price cut by rs 1000 in india specs sale offer

दूसरी ओर वीवो एस 1 प्रो में सुपर AMOLED डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, 48MP + 8MP + 2MP + 2MP क्वाड रियर कैमरा, 32MP सेल्फी सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और 18500 फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी शामिल हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here