12GB रैम और सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ वेबसाइट पर लिस्ट हुआ OPPO Find X3 Pro, लॉन्च बेहद करीब

Join Us icon

OPPO Find X3 सीरीज को मार्च में पेश किए जाने को लेकर खबर सामने आ रही है। इस सीरीज में कंपनी द्वारा Find X3 और Pro मॉडल को पेश किए जाने की खबर है। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। साथ ही कुछ हफ्ते पहले OPPO Find X3 के स्पेसिफिकेशन्स को Geekbench पर स्पॉट किया गया था। वहीं, अब OPPO Find X3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स बेंचमार्किंग साइट पर सामने आए हैं। लिस्टिंग के अनुसार OPPO Find X3 Pro इस सीरीज का हाई-एंड फ्लैगशिप मॉडल होगा।

OPPO Find X3 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर फोन को OPPO PEEM00 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन 12GB रैम के साथ आएगा। हम उम्मीद कर रहे हैं कि यह डिवाइस का टॉप वेरिएंट होगा, जिसमें 256GB की स्टोरेज दी जाएगी। साथ ही फोन एंडरॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा। इससे पहले Find X3 Pro बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच 5 और AnTuTu पर देखा गया था। इसे भी पढ़ें: OPPO फैन्स के लिए मार्च बनेगा खास, लॉन्च होंगे OPPO F19 और OPPO F19 Pro स्मार्टफोन

geekbench-5-findx3pro

डिवाइस को सिंगल-कोर में 952 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 3154 स्कोर मिले हैं। इसेक अलावा लिस्टिंग में बताया गया है कि फोन Snapdragon 888 चिपसेट के साथ आएगा, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.80 GHz होगी।

अब तक सामने आई रिपोर्ट्स

इसके अलावा अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार ओपो फाइंड एक्स 3 प्रो में 6.67 इंच का क्यूएचडी + डिसप्ले हो सकता है, जिसमें 120Hz तक का एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सोनी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। साथ ही फोन में 4,500mAh की बैटरी होने की बात भी सामने आ रही है जो कि 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ओपो नई फाइंड एक्स 3 सीरीज़ को मार्च में लॉन्च करेगी, इसलिए हमें कीमत सहित सभी स्पेसिफिकेशन्स को जानने के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। इसे भी पढ़ें: iPhone जैसे कैमरा के साथ आ रहा OPPO Find X3 Pro, लॉन्च से पहले लीक हुई अहम जानकारी
यह फोन होंगे लॉन्च

इस सीरीज में Oppo Find X3, Oppo Find X3 Pro, Oppo Find X3 Neo और Oppo Find X3 Lite जैसे फोन्स को पेश किया जा सकता है। अब लॉन्च से पहले इस फाइंड एक्स3 सीरीज के ही एक अपकमिंग ओपो फाइंड एक्स3 की स्पेसिफिकेशंस डीटेल बेंचमार्क साइट्स पर लीक हो गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here