
स्टाइलिश लुक और कमाल के कैमरा के लिए फेमस ओपो की ‘रेनो’ सीरीज भारत में अपनी नई जेनरेशन उतारने के लिए तैयार है। कंपनी बता चुकी है कि वह जल्द ही इंडिया में अपनी रेनो 14 सीरीज लेकर आएगी। इसमें OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro लॉन्च हो सकते हैं। ये दोनों ओपो मोबाइल चीन में पहले ही एंट्री ले चुके हैं लिहाजा इनके फीचर्स भी पहले से ही कंफर्म है। इंडिया में लॉन्च होने से पहले ही आप इनकी स्पेसिफिकेशन्स आगे पढ़ सकते हैं और साथ ही जान सकते हैं कि ओपो रेनो 14 व रेनो 14 प्रो किस प्राइस बजट में आ सकते हैं।
OPPO Reno 14 series इंडिया लॉन्च टाइमलाइन
जैसा कि हमने पहले ही बताया है ओपो रेनो 14 सीरीज चाइना में पहले ही लॉन्च की जा चुकी है। अब से जल्द ही भारतीय बाजार में भी उतारा जाएगा। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी कोई तय लॉन्च डेट नहीं घोषित की गई है लेकिन हमारा अनुमान है कि जून महीने के अंत या जुलाई महीने के शुरुआती दिनों में इसे इंडिया में अनाउंस किया जा सकता है। उम्मीद कर सकते हैं कि OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro जुलाई में खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बताते चलें कि 11 जनवरी को रेनो 13 सीरीज की सेल भारत में शुरू हुई थी और 11 जुलाई को इसे ठीक 6 महीने पूरे हो जाएंगे।
OPPO Reno 14 series प्राइस (अनुमानित)
ओपो रेनो 14 सीरीज को अपर मिड बजट में ही लाया जाएगा। सीरीज के बेस मॉडल OPPO Reno 14 की शुरूआती कीमत 40 हजार रुपये तक रखी जा सकती है और ऑफर्स इत्यादि के साथ इसे 39,999 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
OPPO Reno 14 Pro 5G फोन का शुरुआती प्राइस रेनो 14 से तकरीबन 10 हजार रुपये ज्यादा रखा जा सकता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 50 हजार के करीब रहने की उम्मीद है और बैंक डिस्काउंट व ऑफर्स के साथ इस ओपो मोबाइल की सेल 49,999 रुपये में करी जा सकती है। बहरहाल पुख्ता कीमत के फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।
OPPO Reno 14 Pro स्पेसिफिकेशन
- 6.83″ FHD+ AMOLED Display
- Mediatek Dimensity 8450
- 50MP+50MP+50MP Back Camera
- 50MP Selfie Camera
- 6,200mAh Battery
- 80W Super Flash Charge
डिस्प्ले
ओपो रेनो 14 प्रो 5जी फोन में 2800 × 1272 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.83-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह पंच-होल स्टाइल वाली फ्लैट स्क्रीन है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और और 1200nits पीक ब्राइटनेस मिलती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए रेनो14 प्रो को Crystal Shield Glass से प्रोटेक्ट किया गया है। यह ओपो मोबाइल अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक भी सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर
OPPO Reno 14 Pro चीन में एंड्रॉयड 15 पर आया है जो ColorOS 15 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में मीडियाटेक का 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 3.25GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। उम्मीद कर सकते हैं कि इंडिया में यह स्मार्टफोन इसी चिपसेट के साथ आएगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस ओपो मोबाइल में Mali-G720 MC7 जीपीयू मिलता है।
कैमरा
ओपो रेनो 14 प्रो का कैमरा इसकी बड़ी खूबी है। यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है और तीनों ही सेंसर 50 मेगापिक्सल के हैं। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP wide-angle OIS सेंसर मिलता है। सेकेंडरी सेंसर 50MP ultra-wide-angle लेंस है जो 116° एफओवी और एफ/2.0 अपर्चर की क्षमता से लैस है।
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 50MP telephoto लेंस भी लगा है जो एफ/2.8 अपर्चर और 80mm फोकल लेंथ की कैपेसिटी वाला है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 14 Pro 5G फोन में 50 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है। गौरतलब है कि रेनो 14 प्रो में 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम से लेकर 120x डिजिटल ज़ूम पर फोटो खींची जा सकती है।
बैटरी
पावर बैकअप के लिए ओपो रेनो 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन को तगड़ी 6,200एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। यह ऑप्टिमाइज़्ड बैटरी है जो इसकी लाइफ को बनाए रखते हुए लंबा बैकअप देने में सक्षम है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल फोन में 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। आशा कर सकते हैं कि इंडिया में लॉन्च होने वाला ओपो मोबाइल भी इसी बैटरी व चार्जिंग क्षमता के साथ लाया जाएगा।
वॉटरप्रूफिंग
यह ओपो का 5जी फोन रेनो 14 प्रो चाइना में IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग के साथ पेश किया गया था। मतलब यह वॉटरप्रूफ फोन है जो कई मिनट तक पानी के अंदर पड़ा रहने पर भी सुरक्षित काम कर सकता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि वह पानी साफ हो और ज्यादा गहरा ना होगा। वहीं इस ओपो फोन को धूल व नमी के मौसम में भी काफी हद तक सेव रखा जा सकता है। मजे की बात है कि OPPO Reno 14 Pro से पानी के अंदर भी फोटो खींची जा सकती है।
OPPO Reno 14 स्पेसिफिकेशन
- 6.59″ FHD+ AMOLED Display
- Mediatek Dimensity 8350
- 50MP+50MP+8MP Back Camera
- 50MP Selfie Camera
- 6,000mAh Battery
- 80W Super Flash Charge
डिस्प्ले
ओपो रेनो 14 5जी फोन की बात करें तो चाइना में इस स्मार्टफोन को 2760 × 1256 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.59-इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर पेश किया गया है। यह भी एमोलेड पैनल पर बनी फ्लैट पंच-होल स्क्रीन है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और और 1200nits पीक ब्राइटनेस प्राप्त होती है। इस ओपो मोबाइल में भी अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Crystal Shield Glass से प्रोटेक्शन मिलती है।
परफॉर्मेंस
OPPO Reno 14 5G फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 3.35GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। यह ओपो मोबाइल एंड्रॉयड 15 आधारित ColorOS 15 पर काम करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए ओपो रेनो 14 5जी फोन में Mali-G615-MC6 जीपीयू दिया गया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए ओपो रेनो 14 5जी फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP wide-angle OIS सेंसर दिया गया है जो 50MP telephoto लेंस और 8MP ultra-wide-angle के साथ मिलकर काम करता है। वहीं इस फोन के फ्रंट पैनल पर भी 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह ओपो मोबाइल भी 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है।
बैटरी
OPPO Reno 14 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 6,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस फोन की बैटरी ‘प्रो’ मॉडल से हल्की ही कम है लेकिन, इसकी चार्जिंग क्षमता प्रो जैसी है। यह मोबाइल फोन भी 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करत है।