Nokia C32 बनाम Nokia C22: 9 हजार से कम प्राइस में कौन-सा फोन है बेस्ट, देखें स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/05/nokia-C22-vs-Nokia-C32.jpg

Nokia के इंडियन फैंस के लिए मई का महीना शानदार रहा है। ब्रांड ने दो लो बजट स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारे हैं जिन्होंने Nokia C32 और Nokia C22 नाम के साथ एंट्री ली है। सी22 प्राइस 7,999 रुपये से शुरू होता है तथा सी32 की शुरूआती कीमत 8,999 रुपये है। सिर्फ एक हजार रुपये के अंतर में कौन-सा मोबाइल फोन लेना फायदेमंद साबित हो सकता है, इसी का जवाब हमने यहां जाना है। आगे आप नोकिया सी22 और सी33 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर कंपेरिज़न पढ़कर समझ पाएंगे कि कौन-सा फोन आगे निकलता है और कौन-सा पीछे रहता है।

नोकिया स्मार्टफोन प्राइस

नोकिया सी22 प्राइस

Nokia C22 दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। बेस मॉडल में 2जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसी तरह 4जीबी रैम + 64जीबी स्टोरेज वाला बड़ा वेरिएंट 8,499 रुपये में लाया गया है। इस फोन Charcoal, Sand और Purple कलर में खरीदा जा सकता है।

नोकिया सी32 प्राइस

Nokia C32 ने भी दो मैमोरी वेरिएंट्स में एंट्री ली है। इसके बेस मॉडल में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 8,999 रुपये है। इसी तरह सी32 का बड़ा वेरिएंट 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन को Beach Pink, Charcoal और Mint कलर में खरीदा जा सकता है।

कंपेरिजन : नोकिया सी22 और सी32 दोनों स्मार्टफोंस में 4GB RAM + 64GB Storage मिलती है। एक की कीमत 8,499 रुपये है तो दूसरे का प्राइस 8,999 रुपये है। यानी समान रैम व मैमोरी वाले वेरिएंट्स के दाम में 500 रुपये का मामूली अंतर आता है।

Nokia C22 और Nokia C32 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

डिजाईन

कंपेरिजन : डिजाईन के मामले में नोकिया सी32 स्मार्टफोन सी22 से थोड़ा आगे निकलता है। इसकी लुक ज्यादा प्रीमियम महसूस होती है।

डिस्प्ले

कंपेरिजन : नोकिया सी22 और सी32 की स्क्रीन एक जैसी है तथा यहां आपको कोई बड़ा फर्क देखने को नहीं मिलेगा। हॉं, अगर स्क्रैच वगैरा की बात आती है तो नोकिया सी32 थोड़ा ज्यादा झेल पाएगा।

प्रोसेसिंग

कंपेरिजन : दोनों नोकिया फोंस का प्रोसेसर एक समान है लेकिन फिर भी एंड्रॉयड ‘गो’ एडिशन होने के चलते नोकिया सी22 यूजर्स को एक्स्ट्रा फायदा मिलेगा। इसमें गूगल गो ऐप्स को डाउनलोड व इंस्टाल किया जा सकता है। ये ऐप्स कम रैम पर भी स्मूथ प्रोसेसर करती है तथा फोन में बैटरी व इंटरनेट की खपत भी कम करती है।

कैमरा

कंपेरिजन : अंतर आप साफ देख सकते हैं कि कैमरा सेग्मेंट में नोकिया सी32 स्मार्टफोन सी22 के काफी आगे निकल रहा है। सेल्फी के मामले में दोनों एक समान है।

बैटरी

कंपेरिजन : पावर बैकअप के मामले में दोनों एक समान है तथा बैटरी चार्जिंग स्पीड भी एक जैसी ही दी गई है।

सिक्योरिटी सेंसर

कंपेरिजन : यूज़ के लिहाज से दोनों सेंसर्स में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। फोन इस्तेमाल के साथ रियर या साईड फिंगरप्रिंट की आदत पड़ ही जाती है, इसलिए यहां भी दोनों फोन बराबर ही कहे जाएंगे।