Realme 11x 5G vs Realme Narzo 60x 5G : 15,000 रुपये में कौन-सा रियलमी मोबाइल रहेगा बेस्ट?

Join Us icon

15 हजार से सस्ते 5जी फोंस की बात आती है तो भारतीय बाजार में ऐसे कई फोंस मौजूद है जो इस बजट में बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स प्रदान करते हैं। इस लिस्ट में एक नया नाम Realme Narzo 60x 5G भी जुड़ गया है जो सिर्फ 12,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। इसी ब्रांड का Realme 11X 5G भी हाल ही में बाजार में आया है जो 15,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है। इन दोनों रियलमी मोबाइल्स में से कौन-सा स्मार्टफोन खरीदा जाना चाहिए, इसी सवाल का जवाब जानने के लिए हमने आगे रियलमी 11एक्स 5जी और नारज़ो 60एक्स 5जी का कंपैरिजन किया है।

Realme 11x 5G vs Realme Narzo 60x 5G कीमत का कंपैरिजन

Realme 11x 5G वेरिएंट्स Realme 11x 5G प्राइस Realme Narzo 60x 5G वेरिएंट्स Realme Narzo 60x 5G प्राइस
6GB RAM + 128GB Storage ₹14,999 6GB RAM + 128GB Storage ₹14,499
8GB RAM + 128GB Storage ₹15,999 4GB RAM + 128GB Storage ₹12,999

Realme 11x 5G प्राइस

रियलमी 11एक्स 5जी फोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसका बेस मॉडल 6जीबी रैम सपोर्ट करता है जिसके साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम मैमोरी के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इन दोनों का प्राइस क्रमश: 14,999 रुपये और 15,999 रुपये है। इस रियलमी फोन को Purple Dawn और Midnight Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme Narzo 60x 5G प्राइस

रियलमी का नया स्मार्टफोन नारज़ो 60एक्स 5जी इंडिया में दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन के बेस मॉडल में 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसका रेट 12,999 रुपये है। वहीं फोन के बड़े वेरिएंट को 6जीबी रैम + 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। realme narzo 60x 5G फोन को आने वाली 15 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा जिसे Stellar Green और Nebula Purple कलर में खरीदा जा सकेगा।

Realme 11x 5G vs Realme Narzo 60x 5G स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन Realme 11x 5G Realme Narzo 60x 5G
Screen 6.72″ FHD+ 120Hz LCD 6.72″ FHD+ 120Hz LCD
Processor MediaTek Dimensity 6100+ MediaTek Dimensity 6100+
Rear Camera 64MP Main Camera (f/1.79)
2MP Portrait Camera (f/2.4)
50MP Main Camera (f/1.8)
2MP Portrait Camera (f/2.4)
Front Camera 8MP Selfie Camera (f/2.05) 8MP Selfie Camera (f/2.05)
Battery 33W 5,000mAh Battery 33W 5,000mAh Battery

डिस्प्ले

रियलमी 11एक्स 5जी फोन को 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह एलसीडी स्क्रीन है जो पंच-होल स्टाइल पर बनी है। इस फोन डिस्प्ले पर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है। वहीं साथ ही 680निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी रियलमी 11एक्स 5जी में मौजूद हैं।

रियलमी नारज़ो 60एक्स 5जी फोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन भी पंच-होल डिजाइन पर बनी है जिसमें 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट मिलती है। इस फोन में भी 680निट्स ब्राइटनेस प्राप्त हो जाती है।

प्रोसेसर

Realme 11x 5G फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 4.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

realme narzo 60x 5G फोन एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो कंपनी के ही रियलमी यूआई 4.0 पर काम करता है। रियलमी 11एक्स की ही तरह यह फोन भी 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में भी माली जी57 जीपीयू मिलता है।

रैम व मैमोरी

रियलमी नारज़ो 60एक्स 5जी फोन को डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस किया है। यह मोबाइल 6जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट करता है जो फोन की फिजिकल 6जीबी रैम के साथ मिलकर इस डिवाईस को 12जीबी तक की रैम प्रदान कर सकती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

रियलमी 11एक्स 5जी फोन की बात करें तो इसे 8GB Dynamic RAM टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह तकनीक के चलते फोन की इंटरनल रैम को बढ़ाकर 16जीबी तक किया जा सकता है। यह मोबाइल भी 128जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा

नए नारज़ो 60एक्स 5जी फोन में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए realme narzo 60x 5G फोन एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए रियलमी 11एक्स 5जी फोन भी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 11x 5G में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

बैटरी

realme narzo 60x 5G में पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। कंपनी की मानें तो फुल चार्ज में यह स्मार्टफोन 35.8 घंटे की कॉलिंग और 15.9 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम दे सकता है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस फोन को 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Realme 11x 5G फोन भी 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ है। फास्ट चार्जिंग तकनीक की बात करें तो इसमें भी 33वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। इस फोन को लेकर कंपनी दावा का रही है कि एक बार फुल चार्ज करने के लिए मोबाइल की बैटरी 35.8 घंटे की कॉलिंग और 15.9 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाईम दे सकती है।

5जी बैंड्स

रियलमी नारज़ो 5जी तथा रियलमी 11एक्स 5जी, दोनों ही स्मार्टफोन 9 5G Bands के साथ मार्केट में आए हैं। इन दोनों पर Airtel तथा Jio 5G Service का लाभ उठाया जा सकता है। इन फोन में निम्नलिखित 5जी बैंड्स मिलते हैं। :

5G SA: n1/n3/n5/n8/n28A/n40/n41(2535-2655MHz)/n77/n78

5G NSA: n1/n3/n41(2535-2655MHz)/n78

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here