Realme Buds Air की कीमत ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर सामने आ गई है। कंपनी के पहले ट्रूली वायरलैस ईयरफोन को कंपनी 17 दिसंबर को लॉन्च करेगी। Apple AirPods की तरह दिखने वाले Realme Buds Air को फ्लिपकार्ट पर 4,999 रुपए के साथ लिस्ट किया गया है।
Realme Buds Air ट्रूली वायरलैस ईयरफोन के अलावा कंपनी Realme 5i और Realme XT 730G स्मार्टफोन को भी लॉन्च करेगी। वहीं, हाल ही में कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने ट्विट कर यह जानकारी दी है कि Realme XT 730G स्मार्टफोन का स्टार वॉर एडिशन भी पेश किया जाएगा बता दें कि कुछ समय पहले ही Realme 5i को वाईफाई अलायंस, थाईलैंड की सर्टिफिकेशन्स साइट एनबीटीसी और Bis पर देखा गया है।
वेबसाइट पर Realme 5 सीरीज़ के इस आगामी स्मार्टफोन को RMX2030 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। Bis पर स्पॉट किए जाने के बाद से उम्मदी की जा रही है कि कंपनी Realme 5i को भी 17 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है। इसे भी पढ़ें: आ रहा है Realme 5i स्मार्टफोन, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, जल्द देगा दस्तक
Realme XT स्पेसिफिकेशन्स
फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Realme XT 6.4-इंच की सुपर एमोलेड ड्यूड्रॉप नॉच सपोर्ट करता है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है जिसकी सुरक्षा के लिए कंपनी ने Realme XT के फ्रंट और बैक दोनों पैनल्स पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 712 एआई चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 616 जीपीयू दिया गया है।
Realme XT डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। फोन में बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी व फोन अनलॉकिंग के लिए इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Realme XT 730G में पावर बैकअप के लिए 30W VOOC फ्लैश चार्जिंग तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी जिसे यूएसबी टाईप-सी से चार्ज किया जाएगा।