Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 100W फास्ट चार्ज और गेमिंग फोन जैसे डिजाइन के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon

Realme ने पिछले साल चीन में Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। रियलमी ने यह स्मार्टफोन Snapdragon 870 SoC और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के सक्सेसर मॉडल पर काम कर रही है। रियलमी के इस फोन का सक्सेसर Realme GT Neo 3 को कंपनी अगले महीने मार्च या फिर अप्रैल 2022 में लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के लॉन्च को लेकर ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन इस बीच इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियाँ लीक हो गई हैं।

MySmartPrice की रिपोर्ट में बताया गया है कि अपकमिंग Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन के डिजाइन रेंडर Weibo पर शेयर किए गए हैं। इसके साथ ही रियलमी के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हो गई हैं। यहां हम आपको Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।

Realme GT Neo 3 डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन को कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से ठीक पहले रियलमी के इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां Weibo पर लीक हो गई हैं। अगर ये डिजाइन सही हैं तो अपकमिंग GT Neo 3 का डिजाइन गेमिंग फोन की तरह होगा। इस फोन में ट्रिगल बटन भी देखने को मिल रहे हैं। रियलमी के इस स्मार्टफोन में दिए इन बटन को अलग अलग गेम्स या टास्क के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। इसके साथ ही रियर पैनल की बात करें तो यह सिल्वर कलर का है जिसमें एक मोटी लाइन में कैमरा मॉड्यूल देखने को मिला है। यह मोटी लाइन ब्लैक और यल्लो शेड की है।

Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा मॉड्यूल में दो बड़े कैमरा सेंसर और एक छोटा कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसके साथ ही कैमरा सेटअप अप में LED फ्लैश भी दिया जा सकता है। फिलहाल कैमरा सेंसर को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अटकलें है कि रियलमी के इस फोन में 64MP या फिर 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में दो अन्य कैमरा सेंसर 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर वाले होंगे। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 9000 SoC दिया जा सकता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि रियलमी का यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। डिस्प्ले साइज को लेकर भी जानकारी नहीं है। इससे पहले रियलमी ने Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को 6.62-इंच डिस्प्ल के साथ पेश किया गया था। यह भी पढ़ें : KTM जल्द लॉन्च करेगा इलेक्ट्रिक Duke बाइक, जानें कैसी होगी परफॉर्मेंस और खूबियां

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here