Realme की जल्दबाजी पड़ी भारी, अब फिर से टली Narzo 10 और Narzo 10A की लॉन्च डेट

Join Us icon

Realme ने मार्च महीने में घोषणा की थी कि कंपनी इंडिया में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘नारज़ो’ लाने वाली है। इस सीरीज़ के तहत Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन पेश किए जाने हैं, जब से इस नई सीरीज़ की घोषणा हुई है तभी से ही स्मार्टफोन यूजर और रियलमी फैन्स सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीन दिन पहले यानि 17 अप्रैल को रियलमी ने फिर घोषणा की थी कि ये फोंस 21 अप्रैल को लॉन्च किए जाएंगे। लेकिन आज सुबह-सुबह ही Realme ने फिर से बताया है कि यह सीरीज़ कल भी लॉन्च नहीं होगी। कल की लॉन्च डेट तय करना और फिर इसे बदल देने को Realme की जल्दबाजी और अपरिपक्व रवैया माना जा रहा है।

Realme ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये जानकारी दी है कि कंपनी कल होने वाले नारज़ो सीरीज़ के लॉन्च को स्थगित कर रही है। इस सीरीज़ के तहत Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। कंपनी की ओर से 17 अप्रैल को बताया गया था कि 21 अप्रैल यानि कल दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर रियलमी अपनी नई नारज़ो सीरीज़ को इंडिया में लॉन्च करेगी। लेकिन आज रियलमी ने नई घोषणा करते हुए लॉन्च को स्थगित बता दिया है। ​अभी तक Realme की ओर से ऐसी कोई तारीख तय नहीं की गई है जिस दिन नारज़ो सीरीज़ को लॉन्च किया जाएगा।

गौरतलब है कि ये दोनों ही स्मार्टफोन पहले 26 मार्च को इंडिया में लॉन्च होने थे लेकिन देश में फैले Coronavirus के चलते नारज़ो सीरीज़ के लॉन्च को टालना पड़ा। यकिनन यह अनपेक्षित था जिसका असर रियलमी की प्लानिंग पर भी पड़ा। लेकिन पिछले सप्ताह गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि 20 अप्रैल से देश में मौजूद ई-कॉमर्स वेबसाइट अपने प्लेटफॉर्म के जरिये डिलीवरी शुरू कर सकेंगी। मालूम पड़ता है कि सरकार की इस घोषणा के तुरंत बाद ही Realme ने 21 अप्रैल की तारीख नारज़ो के लॉन्च के लिए तय कर ली।

लेकिन जब सरकार की ओर साफ किया गया कि 20 अप्रैल से ई-कॉमर्स व शॉपिंग साइट्स सिर्फ मूलभूत आवश्यक सामग्री ही डिलीवरी कर सकेंगी और इनमें मोबाइल, टीवी इत्यादि शामिल नहीं होंगे। तब Realme को बड़ा झटका लगा और उन्हें मजबूरी में 21 अप्रैल को होने वाले नारज़ो सीरीज़ के लॉन्च को टालना पड़ा। बता दें कि रियलमी अपनी नारज़ो सीरीज़ को फ्लिपकार्ट पर बेचेगी। यहां प्रथम दृष्टया यह जरूर प्रतीत हो रहा है कि Realme अपने नारज़ो स्मार्टफोंस को जल्द से जल्द बाजार में उतारना चाहती है। बहरहाल Narzo 10 और Narzo 10A की अगली लॉन्च डेट क्या होगी, इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here