
Realme ने मार्च महीने में घोषणा की थी कि कंपनी इंडिया में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘नारज़ो’ लाने वाली है। इस सीरीज़ के तहत Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। ये दोनों ही डिवाईस पहले 26 मार्च को इंडिया में लॉन्च होने थे लेकिन देश में फैले Coronavirus के चलते नारज़ो सीरीज़ के लॉन्च को टालना पड़ा। बाद में Realme ने 21 अप्रैल की तारीख नारज़ो के लॉन्च के लिए तय की लेकिन फिर उसे भी स्थगित करना पड़ा। वहीं अब लॉन्च से पहले ही सीरीज़ का एक फोन Realme Narzo 10 बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हो गया है।
Realme Narzo 10 को चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 27 अप्रैल की है जहां फोन को RMX2042 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग में फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी कई अहम डिटेल सामने आ गई है। फोन को सिंगल-कोर में 337 और मल्टी-कोर में 1119 स्कोर मिला है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गीकबेंच पर फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 से लैस बताया गया है।
गीकबेंच पर रियलमी नारज़ो 10 को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। यहां मदरबोर्ड की जगह oppo6769 लिखा गया है जो मीडियाटेक एमटी6769 का ही कोडनेम है। इससे साफ होता है कि इस फोन को मीडियाटेक के हीलियो जी80 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गीकबेंच पर Realme Narzo 10 को 4 जीबी रैम मैमोरी से लैस दिखाया गया है। वहीं साथ ही फोन में 1.80गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात भी लिस्टिंग में साफ हुई है।
Realme Narzo 10
लीक में सामने आई फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसे 6.5 इंच की डिसप्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो 89.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और वॉटर ड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। चर्चा है कि इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मैमोरी पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक के मुताबिक यह फोन एंडरॉयड 10 के साथ मीडियाटेक हीलिया जी80 चिपसेट पर ही रन करेगा।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी नारजो 10 में क्वाड कैमरा दिए जाने की बात सामने आई है। फोन का प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा सैमसंग GM1 या नए GM2 सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 8MP 119-डिग्री अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP 4cm मैक्रो लेंस और 2MP B&W डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ आ सकता है।
यह भी पढ़ें : Motorola Edge Plus आ रहा है इंडिया, Oneplus को मिलेगी सीधी टक्कर
Realme Narzo 10 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड 10-बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करेगा। वहीं, फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर सिक्योरिटी के लिए होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ग्लोनास/ Beidou, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम हैडफोन जैक और एफएम रेडियो दिया जाएगा। फोन की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।