
Realme ने मई महीने में अपने इंडियन फैन्स के लिए नई सीरीज़ Realme Narzo को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत Narzo 10 और Narzo 10A दो मोबाइल लॉन्च किए थे। ये दोनों ही फोन अफॉर्डेबल प्राइज पर लॉन्च हुए थे, जो बड़ी बैटरी व लार्ज डिसप्ले सपोर्ट करते हैं। रियलमी ने नारज़ो 10ए का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाला एक ही वेरिएंट बाजार में उतारा था जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं अब खबर सामने आई है कि कंपनी Realme Narzo 10A का नया 4 जीबी रैम वेरिएंट भी इंडिया में लॉन्च करने वाली है।
Realme Narzo 10A का यह नया वेरिएंट शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग में नारज़ो 10एक के इस नए वेरिएंट को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से लैस बताया है। फोन के प्रोडक्ट पेज पर नए वेरिएंट की कीमत भी लिखी गई है जो 9,999 रुपये है। नारज़ो 10ए की नेक्स्ट सेल कल यानि 23 जून की दोपहर 12 बजे आयोजित होगी, फोन का नया 4GB RAM + 64GB Storage वेरिएंट भी कल से देश मे सेल के लिए उपलब्ध होगा, जिसे सिर्फ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
Realme Narzo 10A
रियलमी नारज़ो 10ए के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर लॉन्च हुआ था जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक के हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है। यह भी पढ़ें : Realme C11 होगा दुनिया का पहला MediaTek Helio G35 चिपसेट वाला फोन, जल्द होगा लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए Realme Narzo 10A में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में f/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा का मेन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
रियलमी नारज़ो 10ए डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। एक बार फिर कीमत की बात करें तो Realme Narzo 10A के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। यह भी पढ़ें : सिर्फ 8,990 रुपये में लॉन्च हुआ 4230एमएएच बैटरी और 6.22 इंच डिसप्ले वाला OPPO A11k
Realme Narzo 10 की बात करें तो इस फोन को कंपनी की ओर से 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन की मैमोरी को 256जीबी और बढ़ाया जा सकता है। यह फोन देश में 11,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जिसे That White और That green कलर में खरीदा जा सकेगा। Realme Narzo सीरीज़ कंपनी की वेबसाइट के अलावा शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है।