
Realme ने जब से घोषणा की है कि कंपनी इंडिया में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ ‘नारज़ो’ लाने वाली है, तभी से ही स्मार्टफोन यूजर और रियलमी फैन्स इस सीरीज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी यह पहले ही बता चुकी है कि इस सीरीज़ के तहत Narzo 10 और Narzo 10A स्मार्टफोन आएगा। ये दोनों ही स्मार्टफोन कल यानि 26 मार्च को इंडिया में लॉन्च किए जाने वाले थे। लेकिन अब देश में फैली Coronavirus की महामारी के चलते रियलमी ने नारज़ो सीरीज़ के लॉन्च को टाल दिया है।
Realme इंडिया हेड माधव सेठ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए यह घोषणा कर दी है कि कंपनी फिलहाल अस्थाई तौर पर Realme Narzo 10 और Narzo 10A के लॉन्च को रद्द कर रही है। माधव सेठ ने कहा है कि कोरोना वायरस के चलते सिर्फ नारज़ो सीरीज़ ही नहीं बल्कि कुछ समय के लिए Realme अपने ब्रांड के तहत सभी स्मार्टफोन और प्रोडक्ट्स का निर्माण रोक रही है। गौरतलब है कि कल Vivo भी घोषणा कर चुकी है कि? फिलहाल कुछ समय तक कंपनी भारत में अपने किसी भी प्रोडक्ट का निर्माण नहीं करेगी और फोन बनाने में लगने वाले संसाधनों को कंपनी भारत सरकार के सहयोग में यूज़ करेगी।
With respect to the announcement made by our Honourable Prime Minister yesterday, we have decided to suspend all upcoming launches including #realmeNarzo series.
Time for us to focus on our family & ourselves. Stay at home, stay safe & cooperate with local authorities. pic.twitter.com/4FmdanvgHL
— Madhav 5G (@MadhavSheth1) March 25, 2020
Realme Narzo 10
अब तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में 6.5 इंच का डिसप्ले होगा। साथ ही इसमें मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे मिलेंगे। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000 एमएएच बैटरी मिलेगी।
Realme Narzo 10 को लेकर कहा जा रहा है कि यह फोन हाल ही में म्यंमार में लॉन्च हुए Realme 6i का रिब्रांडेड वर्जन होगा। इस बात की पुष्टी हो चुकी हो कि फोन में 6.5-इंच डिसप्ले 89.9 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और वॉटर ड्रॉप नॉच सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। हैंडसेट में “A क्लास प्रोसेसर होगा जो कि पहली बार इंडिया में आएगा। इस प्रोसेसर को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह फोन मीडियाटेक गेमिंग से सेंट्रिक हीलियो जी80 चिपसेट होगा। हालांकि, फिलहाल रियलमी नारजो 10 की रैम व स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है Realme 6i की तरह इसमें 3GB और 4GB की रैम और 64GB व 128GB की स्टोरेज दी जाएगी।
फोटोग्राफी के लिए रियलमी नारजो 10 में क्वाड कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का होगा। यह कैमरा सैमसंग GM1 या नए GM2 सेंसर के साथ आएगा। इसके अलावा इसमें 8MP 119-डिग्री अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP 4cm मैक्रो लेंस और 2MP B&W डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा। वहीं, फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ आ सकता है।
Realme Narzo 10 में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड 10-बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करेगा। वहीं, फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर सिक्योरिटी के लिए होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5, जीपीएस/ ग्लोनास/ Beidou, यूएसबी टाइप-सी, 3.5एमएम हैडफोन जैक और एफएम रेडियो दिया जाएगा।
Realme Narzo 10A
Realme Narzo 10A को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह Realme Narzo 10 का छोटा वर्जन होगा। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा होगा। फिलहाल फोन के कैमरा रिजोल्यूशन की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा फोन में 6.5-इंच वॉटर ड्रॉप नॉच डिसप्ले, 5,000mAh बैटरी और MediaTek Helio G80 चिपसेट होने की जानकारी कंपनी द्वारा दी जा चुकी है।