Realme Narzo 30 लॉन्च से पहले वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, इसमें होगी 6GB RAM और MediaTek Helio G95 SoC

Join Us icon

टेक कंपनी Realme ने बीते दिनों भारत में अपने सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Realme Narzo 30 Pro के साथ ही Realme Narzo 30A को लॉन्च किया था। वहीं, इन दोनों फोन के लॉन्च के बाद से बाजार में चर्चा है कि कंपनी इस सीरीज में Realme Narzo 30 को पेश करने की योजना बना रही है। लीक रिपोर्ट्स की बात करें तो Realme Narzo 30 को भारत में लॉन्च करने वाली है और यह फोन 4G और 5G दो मॉडल्स में लॉन्च होगा। इसके अलावा कंपनी ने खुद Narzo 30 के अस्तितव पर मुहर लगा चुकी है। अब लॉन्च से पहले Realme Narzo 30 की स्पेसिफिकेशन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर देखी गई हैं।

Realme Narzo 30

गीकबेंच से पहले फोन इंडोनेशिया टेलीकॉम और एफसीसीस वेबसाइट पर स्पॉट किया जा चुका है। इतना ही नहीं कुछ समय पहले फोन की लाइव इमेज भी ऑनलाइन सामने आई थीं, जिससे फोन के डिजाइन का खुलासा हुआ था। वहीं, अगर बात करें इस फोन की गीकबेंच लिस्टिंग की तो इसे टेक वेबसाइट MySmartPrice द्वारा सबसे पहले स्पॉट किया गया है। इसे भी पढ़ें: Realme का ट्रिपल धमाका, 8 अप्रैल को एक साथ लॉन्च करेगी 3 नए और सस्ते फोन

realme-narzo-30-geekbench-image

Realme Narzo की Geekbench लिस्टिंग

Geekbench पर Realme Narzo 30 के 4G वेरिएंट को देखा गया है। लिस्टिंग में फोन मॉडल नंबर RMX2156 के साथ लिस्ट है। लिस्टिग के अनुसार Realme Narzo 30 (RMX2156) में MediaTek MT6785V/CD चिपसेट होगा जो कि Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर है। इस चिपसेट के साथ ही फोन में 6GB की रैम होगी। इतना ही नहीं फोन एंडरॉयड 11 OS पर काम करेगा।

Realme Narzo 30 का डिजाइन

लीक हुई लाइव इमेज के अनुसार, Realme Narzo 30 के फ्रंट पर कॉर्नर में पंच-होल होगा, जिसमें सेल्फी कैमरा प्लेस किया जाएगा। वहीं, रियर पैनल में एक तरफ मैट फिनिश के साथ एक डुअल-टोन डिज़ाइन और कैमरा मॉड्यूल के नीचे एक चमकदार पट्टी होगी। वहीं, बैक साइड में नीचे की ओर नारजो की ब्रांडिंग और ऊपर की तरफ एक पतला वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें: 4 कमियां जो नहीं बनने देती Realme 8 Pro को ‘बेस्ट च्वाइस’

realme-narzo-30-live-image

पिछले हफ्ते सामने आई FCC लिस्टिंग के अनुसार Realme Narzo 30 में 5,000mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा फोन में 30W फास्ट चार्जिंग और 64MP ट्रिपल कैमरा दिया जाएगा। फिलहाल फोन के 5जी वेरिएंट में आने वाले चिपसेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here