
Realme X50m को भी जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जा सकता है। दरअसल, कंपनी की ऑफिशियल इंडियन वेबसाइट पर रियलमी एक्स50एम के सपोर्ट पेज को देखा गया है। फेमस टिप्सटर ने ईशान अग्रवाल ने 91मोबाइल्स को टिप दी है कि डिवाइस का सपोर्ट पेज कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गया है। इसके अलावा फोन को लेकर कोई और जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं, इंडिया में आज Narzo 10 and 10A को लॉन्च किया जाने वाला है। दूसरी ओर पिछले हफ्ते रियलमी इंडिया के सीईओ माधव शेठ ने Realme X3 SuperZoom के इंडिया लॉन्च को पुष्टी की थी। माधव सेठ ने एक ट्विट कर इस बात की जानकारी दी थी।
बता दें कि लगभग दो हफ्ते पहले ही Realme X50 सीरीज में कंपनी ने अपनी घरेलू मार्केट में Realme X50m 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। कंपनी की X50 सीरीज़ का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी द्वारा Realme X50 5G और Realme X50 Pro 5G को लॉन्च किया जा चुका है। इसलिए हमें इंडिया में आने वाले इस डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स का अंदाजा है। इसे भी पढ़ें: Realme के अपकमिंग फोन का डिजाइन हुआ लीक, लुक में देगा दूसरे स्मार्टफोन्स को मात
कीमत
Realme X50m 5G की कीमत
रियलमी एक्स50एम 5जी के 6 जीबी रैम वेरिएंट को चीन में 1,999 चीनी युआन (लगभग 21,500 रुपए) और इसके 8 जीबी रैम ऑप्शन को 2,299 चीनी युआन (लगभग 25,000 रुपए) में पेश किया गया था। लॉन्चिंग के समय डिवाइस को गैलेक्सी व्हाइट और स्टारी ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।
स्पेसिफिकेशन्स
Realme X50M स्मार्टफोन में 6.57-इंच FHD+ 120Hz डिसप्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.4 प्रतिशत है। साथ ही डिवाइस 2.4GHz स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट पर कार्य करता है जो कि 7nm प्रोसेस और 5G मॉडम इंटिग्रेटेड है। इसके अलावा फोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इसे भी पढ़ें: Realme X3 SuperZoom जल्द होगा इंडिया में लॉन्च, कंपनी ने लगाई मुहर
फोटोग्राफी के लिए Realme X50M में रियर पर क्वाड कैमरा सेटअप है। इस कैमरा सेटअप में 48MP मेन सेंसर, 8MP वाइड-एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। वहीं, फ्रंट में 16MP का मेन सेल्फी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा Realme X50M में पावर बैकअप के लिए 4,200mAh की बैटरी दी गई है जो कि 30W डार्ट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।