आ गई Sony-Honda की इलेक्ट्रिक कार अफीला, इन खूबियों से है लैस

Join Us icon
Highlights

  • सोनी होंडा मोबिलिटी ने अपना पहला ईवी ब्रांड अफीला पेश कर दिया है।
  • अफीला ब्रांडिंग वाली पहली ईवी 2026 में उत्तरी अमेरिकी बाजारों में डेब्यू करेगी।
  • ईवी में कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी के साथ एक्टिव सेफ्टी फीचर्स होंगे।

सोनी-होंडा मोबिलिटी ने अपने नए ब्रांड अफीला की घोषणा कर दी है। वहीं, कंपनी ने इस बैनर के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान को पेश किया है। इस ई-कार को लेकर जापानी तकनीकी दिग्गज सोनी और वाहन निर्माता होंडा पिछले कुछ समय से काम कर रहीं थीं। आपको बता दें कि होंडा-सोनी के ज्वाइंट वेंटर ने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES 2023) के दौरान इस नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) प्रोटोटाइप ‘अफीला’ (Afeela) को पेश किया है। वहीं, पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन में प्लेस्टेशन 5 बिल्ट होने का भी दावा किया जा रहा था। इसके अलावा बताया जा रहा है कि EV को 2026 में उत्तरी अमेरिकी बाजार में सबसे पहले पेश किया जाएगा।

Sony Honda Afeela

सोनी होंडा मोबिलिटी ने के पहली ई-कार को अफीला नाम से जाना जाता है। इसके अलावा एक रिपोर्ट के अनुसार सोनी-होंडा की नई कार 2026 में सबसे पहले अमेरिका में बेची जाएगी। वहीं, वर्ष 2025 में इस कार का प्री-ऑर्डर शुरू हो सकता है।

लॉन्च के दौरान, सोनी होंडा मोबिलिटी के सीईओ यासुहाइड मिजुनो ने अफीला को अपने इन-हाउस ब्रांड के रूप में बताया कि इस कार में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्यमेंटेड रियलिटी (AR) होगा। वहीं, ये सारे फीचर इसे अगले लेवल की कार बनाएंगी।

afeela

3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर

सोनी और होंडा की ये कार लेवल 3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर के साथ आएगी। लेकिन इसमें कुछ कंडीशन भी लगाई जाएंगी। कंपनी की लेवल 3 ऑटोनॉमी के अनुसार कार को ट्रैफिक जाम जैसी स्थितियों में ऑटोनॉमी मोड ड्राइव किया जा सकेगा। वहीं, जब सिस्टम ह्यूमन ड्राइवर का ऑप्शन देगी तो इसे ह्यूमन ड्राइवर पर चलाना होगा। इतना ही नहीं सोनी-होंडा की ये अफीला करा क्वालकॉम और उसके डिजिटल चेसिस चिप (soc) पर बनी है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here