Tata Nexon EV MAX पहले ज्यादा रेंज और दमदार फीचर्स के साथ 17.74 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च

Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल को 40.5kWh बैटरी पैक, फास्ट 7.2kW चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह ईवी सिंगल चार्ज में 437km की रेंज ऑफ़र करता है।

Join Us icon
Tata Nexon EV MAX

Tata Motors ने भारत में Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च कर दिया है। टाटा की इलेक्ट्रिक व्हीकल की भारत ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू हो गई है। इसके साथ ही डीलरशिप से भी टाटा की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को बुक किया जा सकता है। Tata Nexon EV का नया मॉडल रेज, सेफ्टी, परफॉर्मेंस और लक्जरी के मामले में पहले से काफी अपग्रेड है। Tata Nexon EV MAX को कंपनी ने ऐसे यूजर्स ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो बैटरी वाली कार से लंबी दूरी की यात्रा करना चाहते हैं। Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल को 40.5kWh बैटरी पैक, फास्ट 7.2kW चार्जिंग के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह ईवी सिंगल चार्ज में 437km की रेंज ऑफ़र करता है।

Tata Nexon EV MAX की कीमत और उपलब्धता

Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल को कंपनी ने मौजूदा मॉडल के मुकाबले कुछ ज्यादा कीमत में लॉन्च किया है। Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारत में 17.74 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है।

वेरिएंट  चार्जर कीमत (एक्स-शोरूम)
XZ+ 3.3kW 17.74 लाख रुपये
XZ+ 7.2kW AC Fast Charger 18.24 लाख रुपये
XZ+ Lux 3.3kW 18.74 लाख रुपये
XZ+ Lux 7.2kW AC Fast Charger

19.94 लाख रुपये

Tata Nexon EV MAX ईवी को टाटा मोटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। Tata Motors ने दावा किया है कि वह अपने डीलरशिप नेटवर्क को लगातार बढ़ा रहा है। इसके साठ ही टाटा मोटर्स का कहना है कि वह देश की बड़े शहरों और बड़े शहरों के बीच इंटर सिटी रूट पर 1300 से ज्यादा चार्जिंग पॉइंट स्थापित कर चुका है।

Tata Nexon EV MAX स्पेसिफिकेशन्स

Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल टाटा की मौजूदा Tata Nexon EV के मुकाबले ज्यादा रेंज ऑफर करता है। Nexon EV MAX को लेकर टाटा ने दावा किया है कि यह सिंगल चार्ज में 437 किलो मीटर की रेंज ऑफर करता है। यह रेंज ARAI-सर्टिफाइड है। टाटा की इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पैक को 30.2kWh से बढ़ाकर 40.5kWh कर दिया है। कंपनी ने बैटरी पैक में 33 प्रतिशत बढ़ाया है।

Tata Nexon EV MAX को मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग फ़ीचर के साथ पेश किया गया है जो ब्रेकिंग के दौरान एनर्जी को सेव करता है। इसके साथ ही यह इवी रियर ट्रैफ़िक अल्र्ट और ब्रेक लाइट एक्टिवेशन सर्विस के साथ आती है। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार को ऑप्शनल 7.2kW एसी फास्ट चार्जर के साथ भी पेश किया गया है। इस कार के साथ रेगूलर 3.3kW चार्जर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही टाटा का यह भी कहना है कि नई कार को पब्लिक 50kW फास्ट चार्जर की मदद से कार को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज महज़ 56 मिनट में चार्ज किया किया जा सकता है।

Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल में पर्मानेंट मैग्नेट सिंगक्रनस मोटर दिया गया है जो इसे पावरफुल और ज़्यादा इफिसिएंस बनाता है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक कार को 105kW की मैक्सिमम पावर देता है। इसके साथ ही टाटा की यह कार 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। टाटा का दावा है कि Nexon EV MAX मात्र 9 मिनट के अंदर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 140kmph है।

सेफ्टी के लिए Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल में इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ i-VBAC, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिससेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंशन, 4 डिस्क ब्रेक सेटअप, IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : गूगल ने Play Store पर मौजूद सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स पर लगाया बैन

टाटा की नई इलेक्ट्रिक व्हीकल को टकराना बींज इंटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इस कार को नए लेदर सीट, फ़्रंट सीट वेंटिलेशन, ज़ैल कंट्रोल नॉब, एक्टिव मोड़ डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस चार्जर, ऑटो डीमिंग आईआरवीएम, स्मार्टवॉच इंटीग्रेशन और क्रूज़ कंट्रोल के साथ पेश किया गया है। टाटा की नई नेक्सॉन ईवी को ऐसे ही कुल मिलाकर तीन नए फ़ीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Nothing Phone(1) स्मार्टफोन के भारत लॉन्च पर लगी मुहर, Flipkart पर बिक्री के लिए होगा उपलब्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here