- Tata Motors ने Tata Nexon EV Prime और Nexon EV MAX की कीमत कम की है।
- Nexon EV MAX के टॉप वेरिएंट की कीमत अब Rs 18.99 lakh (ex-showroom) हो गई है।
- Nexon EV MAX में अब सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद 16km की रेंज ज्यादा मिलेगी।
Tata Motors ने अपनी इलेक्ट्रिक कार्स Tata Nexon EV Prime और Tata Nexon EV MAX की कीमत में कटौती का ऐलान किया है। यह ऐलान Mahindra की पहली बैटरी वाली कार XUV400 के लॉन्च के दो दिन बाद किया गया है। इस प्राइस कट को लेकर माना जा रहा है कि कंपनी महिंद्रा की ईवी से डर गई है और मार्केट में ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए ये कदम उठाया है। टाटा ने अपनी Tata Nexon MAX XZ+ Lux variant की कीमत में पूरे Rs 85,000, की कटौती की है। इस हिसाब से अब इसका प्राइस Mahindra XUV400 EL वेरिएंट के बराबर आ गया है।
टाटा ने कीमत की कम और बढ़ाई कार की रेंज
अगर बात करें Mahindra XUV400 की शुरुआती कीमत की तो यह Rs 15.59 lakh (ex-showroom) है। वहीं, Nexon EV की शुरुआती कीमत Rs 14.49 lakh (ex-showroom) है। इतना ही नहीं Tata Motors ने एक नए सॉफ्टवेयर अपडेट की मदद से Tata Nexon MAX की रेंज को 453km कर दिया है जो कि काफी हद तक XUV400 की रेंज 456km के आस-पास ही है।
Tata Nexon EV का नया प्राइस
Mahindra XUV400 की तुलना में Tata Nexon EV Prime का वेब वेरिएंट पूरे 1 लाख रुपये अधिक किफायती बन गई है। Tata Nexon EV MAX लाइनअप की कीमत में 85,000 रुपये की की कटौती की गई है। यह मूल्य परिवर्तन भारत सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड-इंसेंटिव्स (पीएलआई) योजना के माध्यम से हुआ है जो कि देश में ईवी विनिर्माण को सब्सिडी देता है। इसके अलावा, कीमतों में कटौती Mahindra XUV400 EV SUV की कीमतों का खुलासा होने के कुछ दिनों बाद हुआ है जो कि Tata Nexon EV की प्रमुख प्रतियोगी मानी जा रही है।
Tata Nexon EV MAX की रेंज बढ़ी
Tata Nexon EV MAX को एक नया सॉप्टवेयर अपडेट दिया गया है। इससे कार की रेंज 16km से ज्यादा बढ़ गई है। इस अपडेट के बाद कंपनी का दावा है कि कार की रेंज 453km तक मिलेगी। बताया जा रहा है कि नया सॉफ्टवेयर अपडेट बैकवर्ड कंपेटिबल है, जिसका मतलब है कि मौजूदा टाटा नेक्सन ईवी मैक्स ग्राहक 15 फरवरी से एडिशनल रेंज का आनंद ले सकेंगे, क्योंकि टाटा पुराने वाहनों के लिए नया सॉफ्टवेयर पेश कर रहा है। इसके अलावा 30.2kWh बैटरी के साथ वैनिला Tata Nexon EV Prime की रेंज 312km ही है।