6,299 रुपये में लॉन्च हुआ 5,000mAh बैटरी वाला TECNO POP 5 LTE स्मार्टफोन

Tecno POP 5 LTE launched in India at rs 6299 Price full Specs sale Offer

सस्ते स्मार्टफोंस बनाने के लिए ​मशहूर टेक कंपनी TECNO Mobile ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह मोबाइल फोन TECNO POP 5 LTE नाम के साथ बाजार में उतारा गया है जिसके साथ ही इंडिया में टेक्नो पॉप सीरीज़ की शुरूआत भी हो गई है। टेक्नो पॉप 5 एलटीई सिर्फ 6,299 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है जो लो बजट में Xiaomi, Realme समेत Infinix, OPPO, Vivo और Samsung स्मार्टफोंस को भी कड़ी टक्कर देगा।

TECNO POP 5 LTE की स्पेसिफिकेशन्स

यह नया टेक्नो मोबाइल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन वाली यह स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है तथा 480निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। टेक्नो पॉप 5 एलटीई आईपीएक्स2 सर्टिफाइड है जो फोन को पानी की फुहारों में सुरक्षित रखता है।

Tecno POP 5 LTE launched in India at rs 6299 Price full Specs sale Offer

TECNO POP 5 LTE को एंडरॉयड 11 ‘गो एडिशन’ पर लॉन्च किया गया है जो हाईओएस 7.6 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन मे 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक हीलियो ए25 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन पावरवीआर जीई8320 जीपीयू सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें : 18 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगा रियलमी का सस्ता और स्टाईलिश Realme 9i स्मार्टफोन

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह नया टेक्नो फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Tecno POP 5 LTE launched in India at rs 6299 Price full Specs sale Offer

TECNO POP 5 LTE एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। ​3.5एमएम जैक और एफएम रेडियो के साथ ही फोन में अन्च कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। इंडिया में टेक्नो पॉप 5 एलटीई 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है जिसमें मैमोरी को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 6,299 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here