Tecno Pova 3 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, 7,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को ऑक्टा कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

Tecno इन दिनों अपने Pova लाइनअप के नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी का अपकमिंग Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को बीते महीने मॉडल नंबर LF7 के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) पर स्पॉट किया गया था। अब इस स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई है। टिपस्टर पारस गुगलानी ने टेक्नो पोवा 3 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स शेयर किए हैं।

टिपस्टर पारस गुगलानी ने दावा किया है कि अपकमिंग Pova सीरीज का स्मार्टफोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 7000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं।

Tecno Pova 3 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 6.9-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 × 2460 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो टेक्नो के इस फोन में पंच होल कैमरा दिया जा सकता है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि Tecno Pova 3 स्मार्टफोन LCD या AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। संभव है कि टेक्नो Pova 3 स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में पेश किया जाएगा।

Tecno Pova 3 स्मार्टफोन को ऑक्टा कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल पहले Nova 2 स्मार्टफोन को Helio G85 के साथ पेश किया गया था। Pova 3 स्मार्टफ़ोन को दो वेरिएंट – 4GB + 64GB और 6GB + 128GB के साथ पेश किया जाएगा।  यह भी पढ़ें : Vivo Y75 4G स्मार्टफोन भारत में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ होगा लॉन्च

टिपस्टर ने दावा किया है कि अपकमिंग Pova सीरीज स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और क्वाड LED फ्लैश के साथ पेश किया जाएगा। टेक्नो का यह फोन 8MP सेल्फी कैमरा और डुअल LED फ्लैश के साथ पेश किया जाएगा। Tecno Pova 3 स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : सबसे पावरफुल प्रोसेसर और दमदार कैमरे के साथ OnePlus 10 Ultra करेगा एंट्री, लीक हुई खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : TATA AVINYA के फीचर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here