सपना नहीं हकीकत में हैं ये पांच अनोखे डिवाइस

Join Us icon

मोबाइल फोन को देखकर अक्सर लोग कहते नजर आते हैं कि मोबाइल भी क्या चीज है। कमाल की तकनीक है। कॉलिंग के लिए इसे बनाया गया था लेकिन आज पढ़ाई से लेकर कमाई तक के सारे काम इससे संभव हैं। फोन में आप फास्ट इंटरनेट, बेहतरीन फोटोग्राफी, शानदार म्यूजिक और मजेदार का मजा ले सकते हैं। परंतु आपको बता दूं कि आज तकनीक सिर्फ मोबाइल तक ही सीमित नहीं है। कई ऐसे डिवाइस आ गए हैं या फिर आने वाले हैं जिनकी पहले आप कल्पना करते थे। हाल में कुछ ऐसी ही तकनीक हमारी भी जानकारी में आए हैं। आगे हमने इन्हीं ​तकनीकी डिवाइस का जिक्र किया है।

1. फोन ही नहीं जूता भी हुआ स्मार्ट
xiaomi-mijia-shoes
अक्सर आप जेम्स बॉन्ड के गैजेट्स देखकर सोचते होंगे कि काश यह डिवाइस मेरे पास भी होता। उसका चश्मा से लेकर जूता तक सब कुछ अलग होता है। तो चलिए आपकी यह ख्वाहिश अब पूरी होने वाली है। क्योंकि आज बाजार में स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि स्मार्ट जूते भी उपलब्ध हो चुके हैं। हाल में शाओमी ने भी एक ऐसा ही जूता पेश किया है। कंपनी ने इंटेल चिपसेट से लैस स्मार्ट शूज को लॉन्च किया है। इस जूते में बैटरी भी लगी है जो एक बार चार्ज होने के बाद 60 दिनों तक का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। यह आपको न ​सिर्फ एक दिन में चले गए स्टेप्स के बारे में बताएगा बल्कि वॉकिंग, रनिंग और क्लाइमिंग की पूरी डाटा तैयार करता है। इसके साथ ही आपके द्वारा किए गए एक्टिविटीज से कितनी कैलोरी आपने खर्च की इसकी भी जानकारी देता है। आपके चलने और दौड़ने की गति को भी बताने में सक्षम है।

2. टूटी स्क्रीन खुद ही जुड़ेगी
alo-1
फोन के उपयोग में सबसे ज्यादा लोग उसके स्क्रीन टूटने से डरते हैं। परंतु आपको बता दूं कि कुछ दिनों में फोन में अब ऐसी स्क्रीन आने वाली है जो टूटते ही खुद जुड़ जाएगी। हाल में ‘ऐलो’ कंपनी द्वारा एक ऐसे फोन के निर्माण की जानकारी दी गई है। जिसकी स्क्रीन टूटते ही जुड़ जाती है। ऐलो के निर्माण में फिलिप स्टार्क और जेरोम आॅलिवेट जैसी नामी डिजाईनिंग ​हस्तियों द्वारा किया जा रहा है। ऐलो को लेकर दावा किया गया है कि इस फोन की स्क्रीन चटकने या टूटने पर अपने आप ही ठीक हो जाएगी तथा स्मार्टफोन की स्क्रीन बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी।

3. टी-शर्ट में होगा फिटनेस ट्रैकर
smart-t
जब जूता स्मार्ट हो गया तो फिर टी-शर्ट साधारण क्यों रखें। हाल में सिगनल फिटनेस टी-शर्ट नाम से एक स्मार्ट टी-शर्ट पेश किया गया है। इस वियरेबल टी-शर्ट में चीप इनेबल है जो आपकी फिटनेश का ख्याल रखने में सक्षम है। इसमें नेवीगेशन इनेबल है और यह आपकी बर्न हुई कैलोरी, चढ़े जाने वाले फ्लोर्स व चले गए कदमों के साथ ही तय की गई दूरी को बताता है। खास बात यह कही जा सकती है कि टी-शर्ट द्वारा रिकॉर्ड ​किए गए सभी डाटा आप अपने फोन में देख सकते हैं। यह टी-शर्ट एंडरॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ कनेक्ट होने में सक्षम है। सिग्नल टी-शर्ट को रिचार्जेबल बैटरी के साथ वायब्रेशन सेंसर, बीएलई मॉड्यूल, माइक्रो कंट्रालर और सॉफ्ट स्वीच जैसे फीचर्स से भी लैस किया है।

भारत में लॉन्च होने से पहले देखें शाओमी मी मिक्स 2 की एक झलक

4. हाथ घुमा कर फोन होगा चार्ज
hand-energy
फोन चार्ज करने के लिए अब आपको पावर चार्जर या पावर बैंक की जरूरत नहीं होगी बल्कि अपने हाथ को हौले-हौले से हिलाएंगे और आपका फोन चार्ज हो जाएगा। हैंड एनर्जी नाम की कंपनी ने एक ऐसे चार्जर का विकास किया है जो हाथ घुमाने से एनर्जी उत्पन्न करेगा और यह इस एनर्जी से आप अपने फोन चार्ज कर सकते हैं। यह बॉल जैसा एक डिवाइस है जिसे आपको हाथ में लेकर गोल-गोल घुमाना है। उससे डिवाइस में लगा खास यंत्र मेकैनिकल पावर को बिजली में बदलता है। इसे हल्के से हाथ को घुमाने पर भी प्रति मिनट 5,000 चक्कर काटता है जो डिवाइस के अंदर लगे 1,000 एमएएच बैटरी को आसानी वे चार्ज करने में सक्षम है। हालांकि यह फिलहाल प्रोजेक्ट है।

5. स्टीकर पर रखते ही फोन होगा चार्ज
charge-1 91Mobiles
आज घर के हर चार्जिंग स्लॉट में फोन लगा होता है और फोन को चार्ज करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में फ्रेंच कंपनी एनर्जी स्क्वॉयर ने खास उपाय ढूंढ़ा है। कंपनी ने पैड नुमा स्टिकर का ईज़ाद किया है जिससे आप एक से ज्यादा फोन को एक साथ चार्ज कर सकते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसके लिए जरूरी नहीं है कि​ फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट हो। बिना वायरलेस चार्जिंग वाले फोन को भी यह आसानी से चार्ज करने में सक्षम है। फोन को इस स्टीकर पर रखने भर से खुद-ब-खुद चार्ज होने लगेगा। यह चार्जर पूरी तरह से धूल, पानी के साथ​ टूट-फूट से भी बेअसर है।

No posts to display