OnePlus के अपकमिंग स्मार्टफोन मार्केट में मचाएंगे धूम, OnePlus Nord 3 से लेकर फोल्डेबल फोन का है इंतजार

वनप्लस आने वाले महीनों के अंदर कई स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसमें Nord 3, Nord N30 फोन शामिल हैं।

स्मार्टफोन मार्केट में OnePlus ब्रांड काफी पॉपुलर है। कंपनी अगल-अलग सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च करती है। वनप्लस के पोर्टफोलियो में हाई-एंड स्मार्टफोन से लेकर बजट और मिड रेंज के स्मार्टफोन हैं। कंपनी ने भारत में कुछ हफ्तों पहले ही OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन फोन लॉन्च किया है। वनप्लस फैन्स को कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन का बेसब्री के इंतजार रहता है। आज हम आपको 2023 में लॉन्च होने वाले अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं। इनमें OnePlus Nord 3, Nord N30 5G और दूसरे फोन शामिल हैं।

अपकमिंग वनप्लस स्मार्टफोन

  1. OnePlus Nord 3
  2. OnePlus Nord N30 5G
  3. OnePlus foldable phone
  4. OnePlus Nord N300

OnePlus Nord 3

  • MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर
  • 64MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग

OnePlus ने कुछ महीने पहले ही चीन में Ace 2V को लॉन्च किया है। रूमर्स है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में Nord 3 के नाम से लॉन्च कर सकता है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस का यह फोन 16GB तक LPDDR5X RAM और 256GB तक UFS3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा।

OnePlus Nord 3 features specifications and price details in hindi

वनप्लस के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74-इंच का 1.5K OLED डिसप्ले है। इस में पंच होल कटआउट के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही Ace 2V में 64MP + 8MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इस फोन में डुअल LED फ्लैश और अलर्ट स्लाइडर के साथ-साथ नया सेंसर IR Blaster भी दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord N30 5G

  • Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
  • 108MP प्राइमरी कैमरा और 16 सेल्फी कैमरा
  • 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G top 5 features and specifications in hindi

वनप्लस जल्द ही Nord N30 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च करेगा। वनप्लस का यह स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग और कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर स्पॉट किया जा चुका है। वनप्लस का यह फोन भारत में लॉन्च किए Nord CE 3 Lite 5G का रिब्रांड वर्जन है। वनप्लस का यह फोन अगर Nord CE 3 Lite 5G ही है तो इसमें 6.72-इंच का FHD+ IPS LCD पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 695 प्रोसेसर होगा। इस फोन में 8GB RAM और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 108MP + 2MP + 2MP ट्रिपल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। OnePlus Nord N30 5G में 5,000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC फास्ट चार्ज दिया जाएगा। यह फोन Android 13 पर आधारित OxygenOS 13 पर रन करेगा।

 

OnePlus Nord N300 5G

  • MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर
  • 48MP रियर और 16MP फ्रंट कैमरा
  • 5000mAh बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

OnePlus ने साल की शुरुआत में OnePlus Nord N300 5G स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च किया था। वनप्लस का यह फोन भारत में दूसरे नाम से लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी के इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा के लिए टीयर ड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord N300 5G mobile phone launched check price Specifications details

इसके साथ ही वनप्लस का यह फोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 4GB की रैम और 64GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है जो इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट और 2MP के सेकेंडरी कैमरा के साथ आता है। वनप्लस के Nord N300 में 5000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दी गई है।

OnePlus foldable phone

  • Oppo Find N2 जैसे हो सकते हैं हार्डवेयर
  • साल के अंत तक दे सकता है दस्तक
OnePlus's foldable smartphone may be launched in 2023
प्रतीकात्मक तस्वीर

वनप्लस ने फरवरी में OnePlus 11 स्मार्टफोन के लॉन्च इवेंट के दौरान कंफर्म किया था कि वह इस साल के अंत तक अपना फोल्डेबल फोन (OnePlus Fold) लॉन्च करेगा। वनप्लस के इस अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं। लेकिन इस फोन के हार्डवेयर को लेकर कहा जा रहा है कि ये Oppo Find N2 की तरह होंगे। इस फोन में ओप्पो के फोल्डेबल फोन का हिंज मैकेनिज्म और क्रीज फ्री इनर डिसप्ले दी जा सकती है। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि वनप्लस इस फोन की फोटोग्राफी कैपेसिटी को इंहेंस करने के लिए एक बार फिर से Hasselblad के साथ पार्टटनरशिप कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here