VIVO ने इंटरनेशनल मार्केट में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y32 पेश किया है। यह वीवो फोन कंपनी ने फिलहाल अपनी होम मार्केट चीन में लॉन्च किया है जो आने वाले दिनों में इंडिया सहित विश्व के अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। वीवो वाई32 स्मार्टफोन Snapdragon 680 चिपसेट, 8GB RAM और 5000mAh battery की ताकत से लैस है तथा इस मोबाइल फोन ने मिडबजट सेग्मेंट में एंट्री ली है।
Vivo Y32 की स्पेसिफिकेशन्स
वीवो वाई32 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ ड्यूड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पर बनी है जो 16.9एम कलरख् 1500:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो और 89प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो सपोर्ट करती है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस वीवो फोन का डायमेंशन 164.26 x 76.08 x 8एमएम और वजन 182ग्राम है।
Vivo Y32 एंडरॉयड 11 पर लॉन्च हुआ है जो ओरिजनओएस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। चीन में यह वीवो फोन एक ही वेरिएंट में लॉन्च हुआ है जो 8 जीबी की रैम मैमोरी तथा 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.1 storage सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : आईकू कंपनी ला रही है दो नए स्मार्टफोन iQOO U5 और iQOO U5X, देखें क्या होगा स्पेसिफिकेशन्स
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई32 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया है। इस सेटअप में 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह नया वीवो फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी तकनीक से लैस है। वीवो वाई32 को Harumi Blue और Foggy Night कलर में बाजार में उतारा गया है।
Vivo Y32 एक डुअल सिम फोन है जो 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक तकनीक भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए वीवो वाई32 में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। चीन में वीवो वाई32 को 1399 युआन में लॉन्च किया गया है जो कीमत भारतीय करंसी अनुसार 16,500 रुपये के करीब है।