जानें क्यों होता है आपका फोन स्लो चार्ज, 4 बातें जिन्हें आपको जानना है जरूरी

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/04/Phone-Charging.jpg

जैसे-जैसे आपका स्मार्टफोन पुराना होता जाता है वैसे-वैसे उसमें समस्याएं बढ़ने लगती हैं। हालंकि सबसे बड़ी समस्या है फोन को स्लो होना। परंतु इसके साथ ही ढेर सारे स्मार्टफोन यूजर्स हैं जो फोन के स्लो चार्जिंग की शिकायत भी करते हैं। पुराने फोन में यह एक बड़ी समस्या है। फोन का चार्जिंग टाइम काफी ज्यादा बढ़ जाता है और इस वजह से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि यह ऐसी समस्या नहीं है जिसका समाधान न हो सके। इसे आप खुद से ही ठीक कर कर सकते हैं। हालांकि समाधान जानने से पहले जान लेते हैं कि आखिर फोन का चार्जिंग स्लो क्यों हो जाता है।

क्यों होती है फोन की चार्जिंग स्लो

यदि आपका स्मार्टफोन पुराना हो गया है और उसकी चार्जिंग स्लो हो रही है तो उसके पीछे मुख्य रूप से 3 कारण हो सकते हैं। जिनका हमने आगे जिक्र किया है। इसे भी पढ़ेंः Facebook Data Leak: करोड़ों के साथ हुआ धोका, भारत के 61 लाख यूजर्स इस लिस्ट में शामिल, क्या आपका डाटा तो नहीं हुआ लीक?

कैसे करें स्लो चार्जिंग की समस्या को ठीक

ऊपर में जो कारण दिए गए हैं उनमें आपने गौर किया होगा कि डस्ट सबसे बड़ा कारण है स्लो चार्जिंग का। भारत में हर जगह बहुत ज्यादा धूल है और यही इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स के खराब होने का सबसे बड़ा कारण हैं। ऐसे में यदि आपका फोन धीमा चार्ज हो रहा है तो आपको सबसे पहले अपने फोन और चार्जर के सभी स्लॉट्स को अच्छे से साफ करना है। इसे भी पढ़ेंः चुटकी बजाने जितना आसान है स्मार्टफोन का हेडफोन जैक ठीक करना, बस फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स

एक बार जब सभी स्लॉट अच्छे से साफ हो जाए तो फिर आपको चेक करना है। याद रहे कि इन स्लॉस्ट को साफ करने के लिए आपको एयर प्रेशर मारना है। कई बार हम मुंह से हवा मार देते हैं और काम कर जाता है। परंतु वह सही तरीका नहीं है। छोटा सा रबर वैक्यूम बेहतर ऑप्शन है। वह मुट्ठी में आ जाता है और फोन खराब होने का खतरा नहीं होता। हेयर ड्रायर आदि नुकसान कर जाते हैं।

हां यदि आपने एयरप्रेशन से साफ कर लिया और फिर भी समस्या बनी है ते फिर केबल बदल लें। किसी दूसरे केबल का उपयोग करके देखें। ज्यादातर चांस में यहीं से समस्या का समाधान हो जाता है। यदि इससे भी ठीक न हो तो पॉवर अडॉप्टर बदल कर देखें।

हां और इन सबके बाद एक बार आप सॉफ्टवेयर अपडेट पर भी जरूर नजर मार लें। यदि कोई अपडेट आया है तो फिर उसे तुरंत अपडेट कर लें। इससे हो सकता है कि समस्या का समाधान हो जाए।

यदि इन सबके बाद भी समस्या बनी है तो फिर ज्यादा कोशिश करना व्यर्थ है उससे फोन के चार्जिंग स्लॉट को खराब होने का खतरा बढ़ जाएगा। आप अपने फोन को नजदीकी सर्विस सेंटर में ले जाएं। क्योंकि हो सकता है कि चार्जिंग स्लॉट में भी समस्या हो।