पिछले कुछ सप्ताह से Xiaomi के नए फ्लैगशिप फोन Xiaomi 12 सीरीज को लेकर काफी खबरें आ रही है। हाल में कुछ सर्टिफिकेशन साइट पर भी इन फोंस को देखा गया है। वहीं आज 91मोबाइल्स हिंदी को Xiaomi 12T Series के सभी मॉडल और उसके फुल स्पेसिफिकेशन के साथ रेंडर इमेज भी एक्सक्लूसिव मिली है। हमें यह जानकारी इंडस्ट्री के ऐसे सोर्स से मिली है जो शाओमी के साथ काफी लंबे समय से जुड़े हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार कंपनी इस सीरीज में दो मॉडल लॉन्च करने वाली है। Xiaomi 12T के साथ ही Xiaomi 12T Pro भी लॉन्च होगा। हालांकि की दोनों फोन में काफी समानता है लेकिन प्रोसेसर और कैमरे का अंतर बहुत बड़ा है। Pro मॉडल में आपको Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 200MP का कैमरा देखने को मिलेगा जबकि वनिला मॉडल MediaTek Dimensity 8100 Ultra के साथ लॉन्च होगा और इसमें 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा होगा।
Xiaomi 12T के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले- 6.67″ CrystalRes AMOLED (2712 x 1220P), Dolby Vision, HDR10+
- रिफ्रेश रेट- 120Hz
- पिक्सल डेंसिटी- 446 ppi
- प्रोटेक्शन- Corning Gorilla Glass 5
- प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 8100 Ultra
- रैम- 8GB ,12GB, LPDDR5 RAM +
- स्टोरेज- 256GB UFS 3.1 storage (SD card slot नहीं है)
- रियर कैमरा- 108MP + 8MP + 2MP (मेन सेंसर- Samsung ISOCELL HM6)
- फ्रंट कैमरा- 20MP
- बैटरी- 5000mAh (typ)
- चार्जर- 120W wired Xiaomi HyperCharge
- म्यूजिक- Dual Speakers, SOUND BY Harman Kardon, Dolby Atmos support, Hi-Res Audio certification
- डायमेंशन- 163.1 X 75.9 X 8.6 mm
- वजन- 202g
Xiaomi 12T के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आपको 6.67 इंच की CrystalRes AMOLED डिसप्ले देखने को मिलेगा। यह फोन 2712 x 1220 रेजल्यूशन के साथ आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। खास बात कही जा सकती है कि फोन में HDR10+ के साथ Dolby Vision सपोर्ट भी दिया गया है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए आपको Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
ऑफर्स और डील्स का झंझट ही खत्म, ओपो ने सीधे 4,500 रुपये तक कम कर दिए अपने इन स्मार्टफोंस के दाम!
लॉन्च हुआ Vivo का नया 5G Smartphone, 50MP Selfie Camera के साथ दी गई 16GB RAM की पावर
यह फोन MediaTek Dimensity 8100 Ultra चिपसेट पर आधारित होगा। कंपनी इसे 8GB और 12GB LPDDR5 RAM मैमोरी के साथ पेश करने वाली है और दोनो रैम ऑप्शन के साथा UFS 3.1 आधारित 256GB का स्टोरेज उपलब्ध होगा।
रही बात कैमरे की Xiaomi 12T में आपको 108MP के मेन कैमरे के साथ 8MP का अल्ट्रावाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा उपलब्ध होगा। कंपनी ने मेन सेंसर के लिए Samsung ISOCELL HM6 का उपयोग किया है जो F?1.7 अपर्चर के साथ आता है।
Xiaomi 12T Pro के स्पेसिफिकेशन
- डिसप्ले- 6.67″ CrystalRes AMOLED (2712 x 1220P), Dolby Vision, HDR10+
- रिफ्रेश रेट- 120Hz
- पिक्सल डेंसिटी- 446 ppi
- प्रोटेक्शन- Corning Gorilla Glass 5
- प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1
- रैम- 8GB ,12GB, LPDDR5 RAM +
- स्टोरेज- 256GB UFS 3.1 storage (SD card slot नहीं है)
- रियर कैमरा- 200MP + 8MP + 2MP (मेन सेंसर- -Samsung ISOCELL HP1)
- फ्रंट कैमरा- 20MP
- बैटरी- 5000mAh (typ)
- चार्जर- 120W wired Xiaomi HyperCharge
- म्यूजिक- Dual Speakers, SOUND BY Harman Kardon, Dolby Atmos support, Hi-Res Audio certification
- डायमेंशन- 163.1 X 75.9 X 8.6 mm
- वजन- 205g
Xiaomi 12T pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में भी आपको मेन मॉडल की तरह 6.67 का इंच CrystalRes AMOLED एमोलेड डिसप्ले होगा। इसके साथ ही 120Hz के स्क्रीन रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10+, Dolby Vision इंटीग्रेशन और Corning Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। मुख्य रूप से कैमरा और प्रोसेसर में अंतर है।
Xiaomi 12T Pro में फोटो्रग्राफी के लिए 200MP का मेन कैमरा है। कंपनी ने F/1.69 अपर्चर वाले Samsung ISOCELL HP1 सेंसर का उपयोग कियाा है। यह सेंसर 8K रिकॉर्डिंग में सक्षम है। वहीं इसमें भी दूसरा सेंसर 8 MP का वाइड एंगल है जबकि तीसरा 2 MP का मैक्रो कैमरा है। दोनों फोन में 20 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।
पावर बैकअप के लिए दोनों फोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी देखने को मिलेगी जो कि 120W के हायपरचार्ज के साथ उपलब्ध होगा। हालांकि वायरलेस चार्जिंग का जिक्र फिलहाल नहीं है।
सबसे अच्छी बात कही जा सकती है कि फोन में म्यूजिक के लिए आपको काफी शानदार इंटीग्रशेन देखने को मिलेगा। दोनों मॉडल में Dual Speakers, SOUND BY Harman Kardon, Dolby Atmos support और Hi-Res Audio certification देखने को मिलेगा।