बर्फीली सड़क पर दौड़ती नजर आई Xiaomi इलेक्ट्रिक कार, लुक और फीचर्स में देगी सबको मात!

Join Us icon
Highlights
  • Xiaomi Modena टेक कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी।
  • लीक फोटो में कार को विंटर कंडीशन में टेस्ट करते हुए देखा गया है।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार Modena सिर्फ 15 मिनट में 0-80 प्रतिशत चार्ज होगी।

Xiaomi ने साफ कर दिया है कि वह अपनी इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है, जिसे 2024 तक विश्व के कई देशों में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इस घोषणा के बाद से Xiaomi Electric Car के आने का बेस्ब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस, बीच मंगोलिया में बर्फीली और बर्फीली परिस्थितियों Xiaomi Modena इलेक्ट्रिक सेडान को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि Xiaomi मोडेना 2021 में अपने इलेक्ट्रिक डिवीजन में Xiaomi के 1.5 बिलियन अमरीकी डालर के निवेश का परिणाम है। मोडेना के तीन अलग-अलग मॉडल में आने की उम्मीद है। शाओमी और शाओमी ऑटो के सीईओ लेई जून के अनुसार, मोडेना के 2024 में बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू होने की उम्मीद जताई है।

Xiaomi Modena

ArenaEV की रिपोर्ट के अनुसार Xiaomi की अपकमिंग और पहली इलेक्ट्रिक कार को अत्यधिक ठंडे मौसम की स्थिति में परीक्षण करते हुए देखा गया है। माना जा रहा है कि यह चीन के आंतरिक मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र है। रिपोर्ट में एक चीनी ब्लॉगर का हवाला देते हुए यह भी सुझाव दिया गया है कि Xiaomi के CEO Lei Jun इसके लिए Xiaomi टेस्ट-ड्राइविंग टीम में शामिल हुए थे।

अफवाह है कि Xiaomi मोडेना को तीन पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि मोडेना के दो पॉवरट्रेन BYD-sourced Blade बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा जो LFP तकनीक से लैस होंगी। इसके अलावा तीसरा वेरिएशन CATL के 800V Qilin बैटरी पैक का उपयोग किया जाएगा। यह CATL-sourced बैटरी पैक कथित तौर पर सुपर-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और केवल 15 मिनट में शून्य से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है।

Xiaomi इलेक्ट्रिक कार की कीमत (अनुमानित)

Xiaomi मोडेना के 2024 में बिक्री पर जाने की उम्मीद है और चीन में इसकी कीमत लगभग 260,000 RMB (31,20,000 रुपये) और RMB 350,000 ( 42,01,000 रुपये) हो सकती है Xiaomi कथित तौर पर एक दूसरे EV पर भी काम कर रहा है, जिसे Lemans कहा जा रहा है, जिसके 2025 तक पेश किया जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here