
Xiaomi ने पिछले दिनों ही घोषणा की थी कि कंपनी आने वाली 27 मार्च को ‘मी सीरीज़’ के दो पावरफुल स्मार्टफोन Mi 10 और Mi 10 Pro को ग्लोबली मंच पर लॉन्च कर देगी। वहीं अब खबर मिल रही है कि इसी दिन ग्लोबल लॉन्च के साथ ही ये दोनों डिवाईस भारतीय बाजार में भी उतार दिए जाएंगे। शाओमी इंडिया के साथ ही ब्रांड के ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने भी अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल के जरिये घोषणा कर दी है कि 108 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाले से स्मार्टफोन बेहद जल्द इंडियन मार्केट में एंट्री लेने वाले है।
शाओमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल के जरिये इस लॉन्च की घोषणा की है। कंपनी की ओर से हालांकि Mi 10 और Mi 10 Pro की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन शाओमी ने #108MP is here को ट्वीटर पर ट्रेंड करवाना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि 27 मार्च को ग्लोबल लॉन्च के साथ ही ये फोन भारत में भी अनाउंस कर दिए जाएंगे। आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन पहले 11 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किए जाने थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते शाओमी को अपना ईवेंट रद्द करना पड़ा था।
अपडेट : शाओमी ने आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि मी 10 सीरीज़ को 31 मार्च के दिन इंडिया में लॉन्च कर दिया जाएगा। अतिरिक्त जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)
? ???? ????
? ? ? ? ?
? ? ? ? ?
? ? ? ????
? #108MPIsHere #108MP
? ? ? ? ?
? ? ? ? ?
? ???? ????— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 18, 2020
गौरतलब है कि 27 मार्च को भी Xiaomi किसी ईवेंट का आयोजन नहीं कर रही है बल्कि ऑनलाईन स्ट्रीमिंग के जरिये मी 10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोंस को ग्लोबली लॉन्च करेगी। यह लाईव ईवेंट 27 मार्च की शाम 6 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं अन्च रोचक बात है यह भी है कि शाओमी इंडिया के इस ट्वीट को ई—कॉमर्स साईट अमेज़न इंडिया ने भी शेयर किया है। अमेज़न के ट्वीट के बाद यह भी साफ हो गया है कि Mi 10 और Mi 10 Pro भारत में इसी शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
Xiaomi Mi 10 Pro
शाओमी मी10 प्रो सीरीज़ का बड़ा मॉडल है। इस फोन में भी 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मी 10 प्रो को भी कंपनी ने कर्व्ड डिजाईन पर बनाया है और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। Xiaomi Mi 10 Pro भी एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।
Xiaomi Mi 10 Pro के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शार्ट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का बड़ा टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। यह डिवाईस पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।
Xiaomi Mi 10
शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।