Redmi 9 और Xiaomi Mi 10 सीरीज़ अगले महीने होगी इंडिया में लॉन्च, अहम जानकारी का खुलासा

Join Us icon

Xiaomi ने हाल ही में अपनी होम मार्केट यानि चीन में दो पावरफुल स्मार्टफोन Mi 10 और Mi 10 Pro लॉन्च किए थे। ये दोनों ही स्मार्टफोन हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं जिन्होंने फ्लैगशिप सेग्मेंट में एंट्री ली थी। पिछले दिनों ये दोनों ही स्मार्टफोन इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट बीआईएस पर लिस्ट हुए थे, जिसके बाद उम्मीद बनी थी कि मी 10 और मी 10 प्रो जल्द ही इंंडियन मार्केट में भी दस्तक देंगे। वहीं अब 91मोबाइल्स को Xiaomi Mi 10 व Mi 10 Pro के लॉन्च की एक्सक्लूसिव जानकारी हाथ लगी है। इतना ही नहीं हमें पता चला है कि मी सीरीज़ के अलावा कंपनी रेडमी सीरीज़ में भी नया स्मार्टफोन Redmi 9 भी जोड़ने वाली है।

91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर प्राप्त मिली है कि शाओमी Mi 10 व Mi 10 Pro स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ये दोनों ही स्मार्टफोन मार्च महीने के बीच में यानि दूसरे व तीसरे सप्ताह के दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए जाएंगे। शाओमी इन हाईएंड स्मार्टफोंस को लॉन्च ईवेंट आयोजित कर मार्केट में उतारेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसी दिन ईवेंट के दौरान मी 10 व मी 10 प्रो के साथ ही Xiaomi इसी रेडमी सीरीज़ में भी नया फोन जोड़ेगी जो Redmi 9 नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। Mi 10 और Mi 10 Pro जहां फ्लैगशिप फोन होंगे वहीं Redmi 9 को लो बजट में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi 10

शाओमी मी 10 की बात पहले करें तो यह स्मार्टफोन 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल कर्व्ड एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा शाओमी ने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया है। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 11 पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Xiaomi Mi 10 में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। गौरतलब है कि यह चिपसेट 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।

Xiaomi Mi 10 pro redmi 9 launching in india  mid march specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Xiaomi Mi 10 के बैक पैनल पर चार रियर कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं जिनमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी ISOCELL Bright HMX सेंसर शामिल है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और दो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। शाओमी मी10 को 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4,780एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 Pro

शाओमी मी10 प्रो सीरीज़ का बड़ा मॉडल है। इस फोन में भी 1080 × 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। मी 10 प्रो को भी कंपनी ने कर्व्ड डिजाईन पर बनाया है और इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में उतारा है। Xiaomi Mi 10 Pro भी एक 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस डिवाईस को एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 11 पर लॉन्च किया गया है।

Xiaomi Mi 10 pro redmi 9 launching in india  mid march specs price sale

Xiaomi Mi 10 Pro के कैमरा सेग्मेंट की बात करें तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल का ISOCELL Bright HMX सेंसर दिया गया है जिसके साथ 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 12 मेगापिक्सल का शार्ट टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल का बड़ा टेलीफोटो लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर मौजूद पंच होल में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फिट है। यह डिवाईस पावर बैकअप के लिए 50वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

Redmi 9

यह स्मार्टफोन लो बजट डिवाईस होगा और रेडमी 9 को लेकर चर्चा है कि शाओमी इसे मीडियाटेक जी70 चिपसेट पर लॉन्च करेगी। यही चिपसेट हमें Realme C3 में देखने को मिला था। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में आपको 6.6 इंच एचडी+ पिक्सल रेजल्यूशन वली स्क्रीन देखने को मिलेगी। Redmi 9 को वॉटर ड्रॉप नॉच के साथ लॉन्च किया जाएगा। रही बात मैमोरी की तो अब तक जो हमें जानकारी मिली है उसके अनुसार Redmi 9 के एक वेरिएंट में  4 जीबी की रैम मैमोरी दी जाएगी और यह फोन 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। उम्मीद है कि इस फोन को Xiaomi बड़ी बैटरी के साथ बाजार में उतारेगी।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here