
Xiaomi के कुछ नए स्मार्टफोन पिछले दिनों में भारतीय सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखें गए हैं। इनमें Redmi Note 10 Pro और Mi 11 Lite शामिल हैं, जिन्हें लेकर चर्चा है कि शाओमी जल्द ही इन्हें इंडियन मार्केट में लाॅन्च कर देगी। वहीं अब 91मोबाइल्स को सूत्रों के हवालों से इन दोनों स्मार्टफोन सीरीज़ के इंडिया लाॅन्च की जानकारी प्राप्त हुई है। रेडमी नोट 10 सीरीज़ और मी 11 सीरीज़ के इंडिया लाॅन्च प्लान से लेकर इनके वेरिएंट्स और प्राइस सेग्मेंट की खबर भी सामने आ गई है।
91मोबाइल्स को टिप्स्टर इशान अग्रवाल के हवाले से जानकारी मिली है कि शाओमी की रेडमी नोट10 सीरीज़ अगले महीने ही यानि फरवरी में इंडिया में लाॅन्च कर दी जाएगी। इस सीरीज़ में Redmi Note 10 और Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन लाॅन्च होंगे जिन्हें कंपनी लो बजट सेग्मेंट ही उतारेगी। सूत्र की मानें तो रेडमी नोट 9 सीरीज़ के अधिक सफल न होने के चलते शाओमी इंडिया रेडमी नोट 10 सीरीज़ के दाम काफी कम रखने वाली है। सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन Gray, White और Green कलर में बाजार में एंट्री लेंगे।
वहीं मी 11 सीरीज़ की बात करें तो प्राप्त जानकारी अनुसार सीरीज़ के तहत Mi 11 और Mi 11 Lite स्मार्टफोन लाॅन्च किए जाएंगे। इनमें से मी 11 को दो रैम वेरिएंट्स में लाया जाएगा, जिनमें 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज शामिल होगी। वहीं मी 11 लाइट स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज पर लाॅन्च होगा। Mi 11 में Gray और Blue कलर तथा Mi 11 Lite में Pink, Black और Blue hue कलर उपलब्ध होंगे। यह भी पढ़ें: अमेज़न – फ्लिपकार्ट पर ऑनलाईन शाॅपिंग के दौरान ठगी से बचाएगी ये 5 बातें, नहीं होंगे धोखाधड़ी के शिकार
Redmi Note 10 सीरीज़
रेडमी नोट 10 प्रो को लेकर अभी तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह स्मार्टफोन एंडराॅयड 11 ओएस पर लाॅन्च किया जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए क्वाॅलकाॅम का 750जी चिपसेट देखने को मिल सकता है। चर्चा है कि रेडमी नोट 10 प्रो को कंपनी 5G और 4G दोनों माॅडल्स में लाॅन्च करेगी और इंडिया में फोन का 4जी माॅडल ही लाॅन्च किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर रेडमी नोट 10 में मीडियाटेक का चिपसेट दिए जाने की बात लीक में सामने आई है।
फोटोग्राफी के लिए इस सीरीज़ को क्वाॅड रियर कैमरा सेटअप के साथ लाॅन्च किया जाएगा। रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन में जहां 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेंसर दिए जाने की बात कही गई है वहीं रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन को 48 मेगापिक्सल के रियर कैमरा सेंसर के साथ लाॅन्च किया जा सकता है। ये दोनों ही फोन पावरफुल सेल्फी कैमरा भी सपोर्ट करेंगे तो पंच- होल डिजाईन में दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें: Motorola Edge S 5G फोन क्वाॅलकाॅम के सबसे लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 के साथ 26 जनवरी को होगा लाॅन्च
Mi 11 सीरीज़
लीक के अनुसार Xiaomi Mi 11 Lite फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करेगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फिंगरप्रिंट सेंसर साईड पैनल पर पावर बटन में दिया जा सकता है। लीक के अनुसार फोन एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया जाएगा जिसके साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट देखने को मिल सकता है। बता दें कि फिलहाल मार्केट में मौजूद POCO X3 ही एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट के साथ काम करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो लीक के अनुसार Xiaomi Mi 11 Lite स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिए जाने की बात कही गई है। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और 5 मेगापिक्सल का थर्ड सेंसर देखने को मिल सकता है। लीक की मानें तो वियतनाम में इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब होगी।