Xiaomi लाया 108MP कैमरे वाला पावरफुल 5G फोन Mi 11i, क्या Samsung की करेगी छुट्टी?

Join Us icon

Mi 11i को ऑफिशियल तौर पर ग्लोबल टेक मंच पर पेश कर दिया है। अगर इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की ओर देखें तो यह फोन रेडमी के40 प्रो प्लस की रिब्रांडेड वर्जन है जो कि पिछले महीने चीन में लॉन्च हुआ था। कंपनी ने जिस इवेंट में Mi 11i को पेश किया है उसी इवेंट में Mi 11 Ultra 5G, Mi 11 Pro 5G और Mi 11 Lite 5G के साथ रेडमी बैंड 6 को लॉन्च किया है। वहीं, मी 11आई फोन फ्लैगशिप कैटेगरी में लाया गया है जो कि मार्केट में मौजूद सैमसंग-रियलमी फोन्स को चुनौती देगा। आइए आगे आपको Xiaomi Mi 11 के बारे में सबकुछ जानकारी देते हैं।

Mi 11i की कीमत

Xiaomi Mi 11i के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत EUR 649 (लगभग 55,800 रुपए) है। वहीं, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत EUR 699 (लगभग 60,100 रुपए) है। साथ ही फोन को कंपनी ने Celestial Silver, Frosty White और Cosmic Black कलर ऑप्शन में पेश किया है। जल्द ही फोन शाओमी वेबसाइट पर खरीदा जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ने किया कमाल, लॉन्च कर दिया सबसे पतला 5G फोन Xiaomi Mi 11 Lite, कीमत भी है कम

Mi 11i का कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो Mi 11i सक्वायर मॉड्यूल के अंदर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 108MP प्राइमरी सेंसर f/1.75 अपर्चर का सपोर्ट है। इसके साथ ही फोन में 8MP (f/2.2 अपर्चर) अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है जो कि 119-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू, 5MP टेलिफोटो-मेक्रो टेलिफोटो-मैक्रो कैमरा है। इसके अलावा फोन में 20MP सेल्फी कैमरा है।

mi-11i

Mi 11i की स्पेसिफिकेशन्स

Mi 11i में 6.67-इंच E4 AMOLED FHD + डिसप्ले है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, 3,200 X 1,400 x रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो, 900nits ब्राइटनेस, एमईएमसी, एसजीएस आई केयर, और एचडीआर 10 + है। यह हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 5G SoC द्वारा संचालित है जिसमें एड्रिनो 660 GPU, 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है। इसे भी पढ़ें: पोको ने फिर दिखाया दम, लॉन्च किया 5,160mAh बैटरी और 8GB रैम वाला POCO X3 Pro

फोन एंड्रॉइड 11-आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में 5 जी, 4 जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस, साथ ही चार्जिंग और डेटा सिंक के लिए एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में डुअल स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, हाय-रेस ऑडियो और हाय-रेस वायरलेस ऑडियो भी हैं।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here