108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आ रहा है Xiaomi Mi 10T Pro, लॉन्च से पहले ही रियल फोटो आई सामने

Join Us icon

Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपनी ‘मी 10’ सीरीज़ का सबसे दमदार स्मार्टफोन Mi 10 Ultra नाम के साथ लॉन्च किया था जो पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। वहीं अब खबर आ रही है कि शाओमी अब इस सीरीज़ में बड़ा बदलाव करते हुए दो और नए स्मार्टफोन जोड़ने वाली है जो मार्केट में Xiaomi Mi 10T और Mi 10T Pro नाम के साथ लॉन्स हो सकते हैं। एक ताजा रिपोर्ट में फोन की वास्तिवक फोटो के साथ ही इसके कैमरा व प्रोसेसर से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है।

ऐसी होगी लुक

सबसे पहले फोन के डिजाईन की बात करें तो लीक हुई फोटो में Xiaomi Mi 10T Pro के बैक पैनल को ही दिखाया गया है। फोन का रियर पैनल काफी ग्लॉसी और शाइनी नज़र आ रहा है जो कर्व्ड ऐज वाला है। पैनल के उपरी दाईं ओर रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो स्क्वायर शेप में फिट है। इस सेटअप में सबसे उपरी एक बड़ा सा लेंस लगा हुआ है जिसके नीचे दो सेंसर और फिर उनके नीचे एक सेंसर और फ्लैश लाईट हॉरिजॉन्टल लाईन में लगे हैं। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन लगा है तथा इस बटन को फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड रखा गया है।

Xiaomi Mi 10T Pro will support 108mp camera snapdragon 865 plus soc specs leaked

पावरफुल कैमरा

Xiaomi Mi 10T Pro की फोटो में फोन का रियर कैमरा सेटअप काफी हद तक गिंबल जैसी स्टेबलाइज़ेशन तकनीक पर लॉन्च हुए Vivo X50 Pro जैसा प्रतीत हो रहा है। हो सकता है कि मी 10टी प्रो भी ऐसे ही फीचर के साथ मार्केट में कदम रखे। वहीं लीक की बात करें तो इस फोन में प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर 108 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है। वहीं Xiaomi Mi 10T में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिए जाने की बात कही गई है। यह भी पढ़ें : 64MP रियर और 48MP सेल्फी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ, 6.85 इंच डिसप्ले और 8GB रैम वाला यह पावरफुल फोन

प्रोसेसर

लीक के अनुसार Xiaomi Mi 10T और Mi 10T Pro स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि इस चिपसेट के साथ ही इन स्मार्टफोंस में 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट भी देखने को मिलेगा। वहीं लीक में शाओमी मी 10टी प्रो में 8 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की बात सामने आई है। बहरहाल इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता है कि ये दोनों ही मॉडल एक से अधिक वेरिएंट्स में लॉन्च होंगे जिनमें और भी बड़ी रैम शामिल होगी।

Xiaomi Mi 10T Pro will support 108mp camera snapdragon 865 plus soc specs leaked

144Hz वाली डिसप्ले

Xiaomi Mi 10T Pro को लेकर बताया गया है कि यह फोन 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो एलसीडी पैनल पर बनी होगी। गौरतलब है कि हाल ही लॉन्च हुए Mi 10 Ultra में 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करने वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ ओएलईडी डिसप्ले दी गई थी। हालांकि इस फोन में इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था जब्कि मी 10टी प्रो में साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर बताया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung का बड़ा तोहफा, फिर कम किए 5000mAh बैटरी वाले Galaxy A21s के दाम, जानें नया प्राइस

5,000एमएएच बैटरी

शाओमी मी 10टी प्रो को 5,000एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया जा सकता है जिसके साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद रहेगी। बता दें कि मी10 अल्ट्रा को शाओमी ने 120वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया था ​जो 50वॉट फास्ट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इस फोन में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी दिया गया है जो 10वॉट स्पीड पर काम करता है। यह देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि Xiaomi Mi 10T Pro में भी वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलेगी। बहरहाल Xiaomi Mi 10T और Mi 10T Pro की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स के लिए फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here