iQOO ने लॉन्च किया नया 5G फोन Neo 5 Lite, इसमें है 12GB रैम और 4,500mAh बैटरी जैसे पावरफुल फीचर्स

Join Us icon

वीवो के सब-ब्रांड iQOO के नए फोन को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रही थीं। इन लीक्स पर विराम लगाते हुए कंपनी ने अपने फोन iQOO Neo 5 Lite को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी ने चीन की टेक मार्केट में उतारा है। आईकू के इस नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन में मिलने वाली डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। आपको बता दें कि यह फोन पहले से बाजार में मौजूद iQOO Neo 5 से थोड़ा-सा अलग होगा। याद दिला दें कि कंपनी ने Neo 5 को इसी साल मार्च में चीन में लॉन्च किया था। आइए आगे आपको iQOO Neo 5 Lite की कीमत, स्पेसिफिकेशन से लेकर सभी जानकारी देते हैं।

iQOO Neo 5 Lite की कीमत

नए iQoo Neo 5 Lite 5G की कीमत की बात करें तो डिवाइस के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,000 रुपए), 8GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,499 (लगभग 28,300 रुपए) और 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत CNY 2,699 (लगभग 30,600 रुपए) है। इसके अलावा कंपनी ने फोन को पोलर नाइट ब्लैक और आइस पीक व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। यह चीन में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है। इसे भी पढ़ें: वीवो ला रही है कम कीमत वाला Vivo Y53s स्मार्टफोन, 8GB RAM के साथ इंडियन साइट पर हुआ लिस्ट
iqoo-neo-5-lite-5g

iQOO Neo 5 Lite के स्पेसिफिकेशन

iQOO Neo 5 Lite में 6.57-इंच की FHD+ LCD डिसप्ले दिया गया है जिसमें 2,408×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+ और सेल्फी स्नैपर के लिए पंच-होल कटआउट है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC पर काम करता है जिसमें एड्रेनो 650 GPU के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB एक्सपेंडेबल UFS 3.1 स्टोरेज है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 11-आधारित ओरिजिनल ओएस पर चलता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi, Realme, Vivo, OnePlus और OPPO के कौन-से फोन सबसे पहले होंगे Android 12 पर अपडेट, यह रही फुल लिस्ट

फोन में 44W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी एसए/एनएसए, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस/ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। iQOO Neo 5 Lite में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरे हैं, जिसमें EIS के साथ 48MP Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर f/1.79 अपर्चर से लैस है। वहीं, फोन में 120-डिग्री FoV, f/2.2 के साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है। साथ ही तीसरा सेंसर 2MP का मैक्रो है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 16MP का स्नैपर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर हैं। इसका डाइमेंशन 163.97x 75.53x 8.93mm और वज़न 198.3 ग्राम है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here